नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष सहित पार्षद प्रत्याशीयों ने जमा किए अपने आवेदन ।
कांग्रेस भाजपा में होगी सीधी टक्कर ।

भाजपा ने दिखाई रैली में अपनी ताकत तो कांग्रेस भी पीछे नहीं ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 28.01.2025
करगीरोड कोटा – स्थानीय चुनावों के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन था ऐसे में दोनों पार्टीयों ने आज की रैली में अपनी ताकत झोंकते हुए एक दुसरे को संकेत दे दिया है कि वो किसी से कम नहीं है ।
नगर पंचायत चुनाव में आज नामांकन का अंतिम दिन था ऐसे में आज दोनों पार्टीयों के अध्यक्ष पद के दावेदारों के साथ ही पार्षद पदों के उम्मीदवारों ने भी बाजे गाजे और आतिशबाजी के साथ अपना नामांकन जमा किया ।
कांग्रेस के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मीनू जायसवाला ने राम मंदिर चौक से अपनी रैली निकालते हुए तहसील कार्यालय पहुंची । रैली के साथ कांग्रेस कई वरिष्ठ नेता और ब्लाक अध्यक्ष मौजूद थे ।
वहीं भाजपा ने जय स्तम्भ चौक से भारी जनबल और बाजे गाजे के साथ अपनी रैली की शुरूवात की । रैली में भाजपा के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सरोज साहू के साथ सभी पंद्रह वार्ड के पार्षद और उनके समर्थक भी थे ।
भाजपा की रैली जयस्तम्भ चौक से मेन रोड होते हुए रेलवे स्टेशन और फिर तहसील कार्यालय पहुंची । भाजपा की रैली में संगठन के पदाधिकारियो के साथ ही छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह भी पहुंचे ।
त्हसील कार्यालय में अध्यक्ष पद के दोनों दावेदारों ने कोटा तहसीलदार को अपना आवेदन दिया । नामांकन के बाद अब वार्डों में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है और सभी अपने अपने समर्थकों और वोटरों को साधने में लग जाएंगे ।