कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

नगर पंचायत चुनाव – आज कोटा में होगा धूम धड़ाका ।

दोनों पार्टी के प्रत्याशी भरेंगे जोर शोर से नामांकन ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 28.01.2025

करगीरोड कोटा – स्थानीय चुनाव में आज नामांकन की आखरी तारीख है ऐसे में आज एसडीएम कार्यालय में भारी गहमा गहमी रहने वाली है क्योंकि नामांकन के आखरी दिन भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टीयों के पार्षद और अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आज अपना नामाकंन भरेंगे ।

कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष का पद इस बार ओबीसी महिला आरक्षित है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस ने दो युवा और नए चेहरे पर दांव खेला है । भाजपा ने जहां श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने श्रीमती मीनू प्रकाश जायसवाल को ।

नामाकंन भरने के बाद दोनों ही पार्टीयां प्रचार के रण में उतर जाएंगी । भाजपा ने अध्यक्ष के साथ ही सभी पंद्रह वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी है लेकिन कांगेस ने सिर्फ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की विधिवत घोषणा की है जबकि पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार अभी भी हो रहा है ।

लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने सभी पंद्रह वार्डो में जिन्हे टिकट देना है उन्हें इशारा कर दिया है कि अपनी तैयारी चालू कर दो और सभी संभावित प्रत्याशी अपनी प्रारंभिक तैयारी में जुट गए हैं ।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस से वार्ड एक में कृष्णा बिंझवार , वार्ड दो से सतीश जोशी तीन से प्रकाश साहू चार से शैलेष गुप्ता पांच से दुर्गा यादव जबकि छह नम्बर वार्ड में सोनू मानिकपुरी और लक्ष्मी जायसवाल के बिच पेंच फंस गया है जबकि सात से अनिल मसीह आठ से देवेन्द्र कौशिक नो से चंदन साहू दस से कृपा साहू ग्यारह नम्बर वार्ड से कान्हा गुप्ता बारह से प्रार्थना दुबे तेरह से जब्बार खान चौदह नम्बर से मनोज साहू और पंद्रह नम्बर वार्ड से लक्ष्मीन बिंझवार संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं ।

यदि वार्ड ग्यारह से कान्हा गुप्ता कांग्रेस के उम्मीदवार होते हैं तो फिर ये वार्ड काफी टक्कर का होगा क्योंकि यहां से भाजपा ने विमल गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है ऐसे में इस वार्ड में सबसे ज्यादा और नजदीकी टक्कर देखने को मिलेगी । नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस अपने पार्षद उम्मीदवारों की विधिवत घोषणा भी कर देगी I

 

 

Related Articles

Back to top button