कांग्रेस ने खोला पत्ता श्रीमती मीनू जायसवाल को मिली अध्यक्ष पद की टिकट ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 26.01.2025
करगीरोड कोटा – प्रदेश में स्थानीय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कल देर रात प्रदेश भर के नगर पंचायत ,नगर निगम और नगर पालिकाओं के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी । कोटा नगर पंचायत में कांग्रेस से श्रीमती मीनू प्रकाश जायसवाल को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करते ही नगर के कांग्रेसियों में उत्साह नजर आया ।
नगर पंचायत चुनाव के लिए जहां भाजपा ने कल अपने पंद्रह पार्षद और नगर पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी जिसके बाद नगर में कांग्रेस की सूची का लोग इंतजार कर रहे थे ।
कोटा नगर पंचायत में अब कांग्रेस की श्रीमती मीनू प्रकाश जायसवाल और श्रीमति सरोज दुर्गेश साहू के बीच अध्यक्ष पद के लिए सीधी टक्कर होने वाली है । चूंकि इस बार नगर में जनता कांग्रेस की विलय भाजपा में हो चुका है इसलिए दोनों पार्टीयों के बीच सीधा मुकाबला होगा ।
प्रकाश जायसवाल शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े हुए है और पार्टी में अपना अच्छा प्रभाव रखते हैं । प्रकाश जायसवाल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ही नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई भी हैं । कांग्रेस ने अभी अपने पार्षद पद के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों के अनुसार आज बारह बजे तक इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी ।