कोटा नगर पंचायत चुनाव – बीजेपी ने अपने पत्ते खोले अध्यक्ष पर सरोज दुर्गेश साहू फाईनल ।
पंद्रह वार्डों की लिस्ट जारी ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 25.01.2025
करगीरोड कोटा – नगर पंचायत चुनाव में इस बार भाजपा और कांग्रेस में सीधी और आमने सामने की टक्कर होने वाली है ऐसे में यहां का रोमांच अभी से बढ़ने लगा है । आज भाजपा ने नगर पंचायत के सभी पंद्रह वार्डों के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जिसके बाद राजनैतिक पारा में अचानक से बढ़ गया है ।
अध्यक्ष पद के लिए कई नामों पर भारी कश्मकस थी और कई मजबूत दावेदार सामने थे लेकिन अंत में पार्टी ने श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू पर अपना भरोषा जताते हुए उन्हें अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है । दुर्गेश साहू शुरू से ही भाजपा के सक्रीय सदस्य रहे हैं और सांसद तोखन साहू तथा उप मुख्यमंत्री अरूण साव से उनके नजदीकी संबंध हैं ।
भाजपा ने वार्ड एक से जयप्रकाद सौंरा दो नम्बर से प्रदीप कौशिक , तीन नम्बर से पूर्व पार्षद श्रीमती उषा गोस्वामी , चार नम्बर से भागवत साहू , पंाच नम्बर से श्रीमती बहुरा यादव , छह नम्बर से अनिल साहू ,सात नम्बर से प्रमेन्द्र गंधर्व , आठ नम्बर से नेमचंद सोनी , नौ नम्बर से वेंकट अग्रवाल , दस नम्बर से पार्वती साहू , ग्यारह नम्बर से विमल गुप्ता , बारह नम्बर से अंजना चौकसे , तेरह नम्र से शुभम अग्रवाल चौदह नम्बर से गिरिराज गोस्वामी और पंद्रह नम्बर से पुष्पा पालके को अपना उम्मीदवार बनाया है ।
इन पंद्रह वार्डो में से अब कई वार्डों पर लोगों की नजर टिकी होगी जिसमें वार्ड दो से एक बार फिर प्रदीप कौशिक को टिकट दिया गया है जो पहले भी कई बार यहां से पार्षद रह चुके हैं और पिछले पंचवर्षीय उनकी धर्मपत्नि श्रीमती अमृता कौशिक यहां से पार्षद थी । इसी प्रकार वार्ड तीन से पूर्व पार्षद उषा गोस्वामी पर भरोसा जताया गया है । इसी प्रकार वार्ड चार के पूर्व पार्षद रह चुके अनिल साहू को वार्ड छह नम्बर वार्ड पर भेजा गया है । सबसे चौंकाने वाला नाम वार्ड नौ से सामने आया है जिसमें भाजपा के वरिष्ठ और दिग्गज नेता वेंकट अग्रवाल को टिकट दी गई । जबकि वार्ड ग्यारह में विमल गुप्ता और बारह से अंजना चौकसे पर भी लोगों की नजर होगी । अब देखना होगा कांग्रेस कब अपने पत्ते खोलती है ।