कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

अचानकमार टाइगर रिजर्व में सरकार की गाईड लाईन नहीं बॉस का आर्डर चलता है ।

अचानकमार टाईगर रिजर्व के लिए नया साल बुरी शुरूवात लेकर अया ।

ऐसे में कैसे समझा जाए कि एटीआर में सबकुछ पाक साफ ही है ?

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 25.01.2025

Sanjeev Shukla
बिलासपुर – अचानकमार टाईगर रिजर्व के लिए 2025 का शुरूवाती माह कुछ ठीक नहीं गुजर रहा । दिसंबर 2024 के मध्य में रेस्क्ूय करके लाई गई कालर वाली बाघिन यहां से चले गई और मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की सीमा में जालेश्वर के पास पिछले आठ दस दिन से अपना डेरा जमा ली है लेकिन एटीआर प्रबंधन ने इसके लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई और इसे खुद के रहमो करम पर छोड़ दिया । 


इससे भी बड़ी क्षति तब हुई जब 23 जनवरी को एटीआर के पैदल गार्डों की टीम ने अपने अधिकारियों को यहां कक्ष क्रमांक 339 में एक बाघ की मौत की खबर दी । जानकारी के बाद होना ये था कि अधिकारी तत्काल उस जगह पर जाते लेकिन अपने बंगलों में जमे अधिकारी कई घंटे बाद वहां गए और इसके भी कई घंटे बाद उस बाघिन का पीएम किया गया ।

Image generated by GPL Ghostscript (device=pnmraw)

जैसा कि पीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल ने मौत की पूरी कहानी सुनाई और बाद में एटीआर प्रबंधन ने जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं । ये सवाल एटीआर प्रबधन के सुस्त , निरस और गैर जिम्मेदार होने का प्रमाण प्रस्तुुत करता है ।

देश में ये पहला मौका होगा जब किसी बाघ या बाघिन के अंतिम संस्कार के फोटो मीडिया को नहीं दिए गए । प्रबंधन क्यों इन फोटो को छुपाना चाहता है पता नहीं और इसके इस तरह के व्यवहार के बाद अधिकारियों की ये थ्यौरी कमजोर लगती है कि बाघिन की मौत टेरेटरी फाईट या मेटिंग के दौरान हुई हो ।


क्योंकि एक फोटो जो कुछ मीडिया में छपी है उसमें कहीं भी फाईट के निशान दिखाई नही दे रहे हैं । यदि दो बड़े टाईगरों में फाईट होगी तो शरीर के कई हिस्से में चोट के निशान दिखाई देंगे लेकिन इस बाघिन के सिर्फ गले में दांत के निशान बताए जा रहे हैं ।

एटीआर प्रबंधन के अधिकारी जिस तरह से देर रात तक अपने मोबाईल बंद करके रखे थे और जिस तरह से पूरे घटना क्रम के फोटो छुपा रहे हैं उससे कहीं ना कहीं संदेह पैदा होता है ।

दबंग न्यूज लाईव ने जब यहां के एसडीओ संजय लूथर से फोटो की मांग की तो उनका कहना था बॉस का आर्डर है डेड बॉडी की फोटो नहीं दे सकते । जब उनसे बाघिन के अंतिम संस्कार की ही फोटो देने के लिए कहा गया तो भी उन्होंने सॉरी कह दिया । शायद ये देश के इतिहास में पहला मौका हो जब तस्वीरें भी छुपाई गई हों ऐसे में संदेह तो बनता ही है कि पूरे मामले में अधिकारी अपने आप को बचाने में लगे हैं ।

दबंग न्यूज लाईव तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता ।

Related Articles

Back to top button