छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

मध्यप्रदेश के रास्ते गोवा पहुंचा छत्तीसगढ़ ।

चुनाव के चलते सघन जांच में कवर्धा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ।

लाखों की अवैध शराब जप्त ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 10.02.2025

कवर्धा – प्रदेश में स्थानीय चुनाव की सरगर्मी तेज है ऐसे में इन चुनावों में बड़ी मात्रा में मतदाताओं को रिझाने और अपने पक्ष में करने के लिए अवैध शराब की खेप मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लायी ला रही है ।

कवर्धा पुलिस ने मध्यप्रदेश के रास्ते होने वाली इन तस्करीयों को रोकने के लिए कड़े उपाय किए हैं जिसके रिजल्ट भी देखने को मिल रहे हैं । चिल्फी पुलिस ने छह तारीख को नरसिंह पुर निवासी शाहिद पिता महबूब और मोनिश खान पिता रियाज खान निवासी तामिया छिंदवाड़ा से एक मोटर सायकल ,मोबाईल के साथ लगभग ग्यारह किलो गांजा जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख सत्तर हजार आंका गया है ।

इसके दो दिन बाद ही कुकदुर थाने के मुस्तैद पुलिस कर्मीयों ने एक बड़ी खेप पकड़ी । पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक गाड़ी में अवैध शराब ले जाया जा रहा है । सुबह सुबह चिल्फी पुलिस ने पांच सौ पेटी अवैध गोवा शराब की एक खेप को पकड़ा । जिसकी कीमत तीस लाख रूपए और एक वाहन जिसकी कीमत बीस लाख रूपए कुल मिला के पचास लाख रूपए की जप्ती की है ।

इसी प्रकार इसी दिन कुकदुर पुलिस ने फिर से एक बोलेरो से चालिस पेटी अवैध शराब पकड़ा जिसकी कीमत दो लाख रूपए और वाहन की कीमत चार लाख रूपए आंकी गई ।

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। शांतिपूर्ण निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल, साथ ही अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपत सिंह के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस द्वारा सघन निगरानी एवं गश्त की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button