
मतदान केन्द्र से सौ मीटर के अंदर से उतरने लगे बैनर पोस्टर ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 10.02.2025
करगीरोड कोटा – नगरीय निकाय चुनाव के अब कुछ ही घंटे बाकी है ऐसे में आज की रात हर प्रत्याशी पर भारी गुजरने वाली है पिछले पंद्रह दिनों की मेहनत एक तरफ और आज रात की मेहनत एक तरफ होगी और इस लड़ाई में जिसके सैनिक ज्यादा एक्टिव होंगे उसका पलड़ा थोड़ा भारी हो सकता है ।
नगरीय निकाय के चुनावों के लिए कल मतदान होना है और प्रशासन ने इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था कर ली है । मतदान केन्द्र और स्ट्रांग रूम तैयार है और मतदाताओं के वेलकम के लिए ऐसे में प्रशासन ने मतदान केन्द्र के सौ मीटर के अंदर जितने भी बैनर पोस्टर लगे थे उन्हें हटाने का काम जारी कर दिया है ।
कोटा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की श्रीमती सरोज साहू और कांग्रेस की मीनू जायसवाल के बीच सीधी टक्कर होने वाली है ऐसे में एक एक व्होट दोनों के लिए मायने रखेगा ।
कल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों पार्टीयों ने अंतिम जोर अजमाईश करके ये तो बता दिया कि दोनों में कोई किसी से कम नहीं है । भाजपा की तरफ से जहां सांसद तोखन साहू ने एलाने जंग किया तो कांग्रेस की तरफ से विधायक अटल श्रीवास्तव ने । शाम को भाजपा के दिग्गज प्रबल प्रताप जुदेव भी कोटा पहंुचे और चुनाव की जानकारी ली ।
अध्यक्ष के अलावा नगर पंचायत के कुछ वार्डाें में भी कांटे की टक्कर दिखने वाली है तो कुछ वार्ड एकतरफा निकलने वाले हैं । कुछ वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार दोनों प्रमुख पार्टी को चुनौती दे रहे हैं । नगर पंचायत के पंद्रह वार्डों में एक वार्ड निर्दलीय के पाले में जा सकता है ।
बहरहाल मतदान के अंतिम समय के घंटों में गोरिल्ला युद्ध की तरह पार्टी ,,प्रत्याशी और उनके समर्थक मैदान में उतर चुके हैं देखना ये होगा कि कौन मतदाताओं को अपनी ओर करता है और किसके भाग्य का उदय कोटा की मतदाता करती है ।