कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

खबर का असर – अवैध राखड़ पटाई से मिली राहत ।

एसडीएम और सीएमओ कार्यालय ने जारी किया नोटिस ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 04.10.2025

करगीरोड कोटा – कोटा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 में अवैध रूप से बिना डायवर्सन और बिना अनुमति के पेट्रोल पंप के लिए अवैध रूप से और एनओसी की शर्तों का उल्लघंन करते हुए रवि धुल्यानी के द्वारा राखड़ पटाई किया जा रहा था जिससे वार्ड वासियों के साथ ही राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था जिसके संबंध में दबंग न्यूज लाईव ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था ।


खबर के बाद नगर पंचायत कोटा के द्वारा 25 सितम्बर को एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया कि निरीक्षण के दौरान एनओसी की शर्तो का उल्लघंन पाया गया इसलिए राखड़ पटाई को तत्काल बंद करते हुए नगर पंचायत को सूचित करें ।


इसी प्रकार एसडीएम कार्यालय से भी 29 सितम्बर को स्थगन आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि रवि धुल्यानी के द्वारा बिना डायवर्सन और सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना उक्त जमीन पर राखड़ डाला जा रहा है इसलिए आगामी आदेश तक इस पर रोक लगाई जाती है ।

प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद वार्ड और आने जाने वालों को राहत मिलेगी और कोटा क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों पर भी रोक लगेगी ।

Related Articles

Back to top button