
कोरबा में 95 हजार की लूट की वारदात । पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत ।
जांच हुई तो रकम मिली ऐसी जगह की पुलिस भी चोेैंक गई ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 04.10.2020
कोरबा – कोरबा पुलिस उस समय सकते में आ गई जब एक युवक ने पुलिस में शिकायत की कि दो नकाबपोश युवकों ने उसके साथ लुट की है और नगद 95000 रूपयों के साथ ही उसकी चैन और अंगुठी भी लुट लिए हैं । सूचना और शिकायत पर पुलिस के आला अधिकारियों ने जिलेभर में नाकाबंदी कर लूटपाट के मामले को सुलझाने के लिए मामले की तहकीकात में जुटी गई ।
पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को पता चला कि शिकायत करने वाला अंकित केसरवानी ही कुछ छुपा रहा है । पुलिस ने जब कड़ाई से अंकित केसरवानी से ही पूछताछ की तो अंकित ज्यादा देर तक पुलिस को घुमा नहीं पाया और पूरी कहानी पुलिस को बता दी ।
पुलिस ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि अंकित केसरवानी ने उक्त रकम को अपनी प्रेमिका के पास जमा कर दिया था पूछताछ में खुलासा होने के बाद पुलिस ने उसकी प्रेमिका के कब्जे से 95000 नगद सोने की अंगूठी व चांदी की चेन भी बरामद कर लिया है उसके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कर सकती है।