प्रदेश भर के सचिव गए हड़ताल पर , पंचायतों के काम प्रभावित ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 18.03.2025
बिलासपुर /कोटा – त्रिस्तरीय चुनावों के बाद नए सरपंचों को प्रभार लिए जुम्मा जुम्मा पंद्रह दिन भी नहीं हुए हैं कि उनके और पंचायत के काम बिना सचिवों के प्रभावित होने लगे हैं । प्रदेश भर के पंचायत सचिव अपनी सालों से लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं ऐसे में पंचायत के कई महत्वपूर्ण हितग्राही मूलक कार्य प्रभावित होने लगेगें ।
कल रायपुर में विधानसभा घेराव के बाद प्रदेश के सभी जिलों और ब्लाक मुख्यालयों में सचिव धरने पर बैठ गए । सचिवों की सालों पुरानी अपनी सबसे जरूरी मांग उनके शासकीयकरण को लेकर है । सचिवों का कहना है कि जब दुसरे विभागों में दो तीन साल में कर्मचारियों का शासकीयकरण हो जाता है तो फिर हम पंचायत सचिवों को क्यों बीसों साल सेवा के बाद भी इसका लाभ नहीं दिया जाता ।
कोटा ब्लाक मुख्यालय में भी आज विकासखंड के सभी एक सौ तीन पंचायतों के सचिवो ने जनपद पंचायत के प्रांगण में बने मंच पर अपनी हुंकार भरी ।
सचिव संघ का कहना था कि प्रधानमंत्री की गारंटी थी कि छ.ग. के सभी पंचायत सचिवों का शासकीयकरण कर दिया जाएगा लेकिन सरकार बनने के एक साल बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है । ब्लाक अध्यक्ष लव जायसवाल ने कहा कि सचिव संघ के आव्हान पर कोटा पंचायत सचिव संघ अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल पर चले गया है आज जनपद प्रांगण में ब्लाक के सभी सचिवों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और हम सरकार से मांग करते हैं कि हमारी जायज मांग को पूरा करने की दिशा में पहल करे ।