कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
खोंगसरा गौरेला सड़क पर बस और कार में जोरदार टक्कर ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 19.03.2025
कोटा – खोंगसरा से पेण्ड्रा जा रही जय जय बेरीवाली मां बस सीजी 10 सी 1272 और क्विड सीजी 10 एए 4825 में खोगसरा से आगे मोड़ पर जोरदार टक्कर हो गई है जिसमें क्विड कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से डेमैज हो गया है ।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पेण्ड्रा जा रही इस बस का और पेण्ड्रा से आ रही कार के बीच मोड़ पर भिडंत हो गई ।
जानकारी के अनुसार कार के सभी लोग सुरक्षित हैं । बिलासपुर से केंदा मार्ग बनने के कारण आज कल लोगों ने खोंगसरा से मरहीमाता होते हुए पेण्ड्रा और गौरेला जाने का रास्ता चुना है । इस रास्ते में काफी मोड़ होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ।