करगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारत

अचानकमार टाईगर रिजर्व में दो टाईगरों में हुई फाईट ।

एक की मौत , विभाग कार्यवाही में जुटा ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 26.01.2026

बिलासपुर – प्रदेश के सबसे बड़े टाईगर रिजर्व अचानकमार में कल शाम दो टाईगर में टेरेटरी को लेकर भिडंत हो गई जिसमें एक टाईगर की मौत हो गई ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कल एसटीएफ के पेट्रोलिंग के सारसडोल परिक्षेत्र के कुडेरापानी में एक बाघ की शव मिला । जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी । घटना चूंकि टाईगर से जुड़ी हुई थी इसलिए एटीआर प्रबंधन तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गया और आस पास के क्षेत्र का अवलोकन किया ।


पृथम दृष्टया ही घटना दो बाघों के आपसी मुठभेड़ का दिखा । घटना स्थल पर दो बाघों की फाईट के दौरान आस पास की झाड़ियों का टूटना , उनके मल और बाल आदि मिले । मृत बाघ के गर्दन में दुसरे बाघ के दांत के निशान भी थे । अधिकारियों ने ये भी पाया कि मृत बाघ के दांत ,नाखून और पंजे सहीं सलामत थे । फाईट के दौरान दुसरे बाघ को टैªप कैमरे पर भी देखा गया जिसमें उसके घायल या जख्मी होने की ज्यादा संभावना नहीं जताई गई है ।


एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर यू आर गणेश से बात करने पर उन्होंने बताया कि -” मृत बाघ की उम्र लगभग दो साल थी और उसका सामना एक बड़े बाघ से हो गया जिससे लड़ाई में छोटे बाघ की मौत हो गई । एनटीसीए के मानकों के अनुसार मृत बाघ का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया है ।”

अचानकमार में बाघ बढ़ रहे है ऐसे में टेरटरी या मेटिंग में बाधा बनने वाले बाघ आपस में लड़ बैठते हैं और इनकी लड़ाई इतनी हिंसक हो जाती है कि एक बाघ को अपनी जान की किमत चुकानी पड़ती है । लेकिन जंगल का यही कानून है जो ताकतवर होगा वहीं बचेगा । ये वन्य जीव प्रेमियों और प्रबंधन के लिए भी दुखद खबर है लेकिन इसका एक पहलु ये सकारात्मकता भी लेकर आता है कि एटीआर में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है जो अच्छे संकेत हैं । बाघों का आपस में मुकाबला , अपनी टेरटरी बनाना और उसकी हिफाजत करना ये सब जंगल के उनके अपने कानून और नियम है । हम मृत बाघ के लिए सिर्फ संवेदना ही व्यक्त कर सकते हैं बाकी सब कुछ जंगल और वहां के नियमों पर छोड़ना पड़ता है ।

Related Articles

Back to top button