इनके हाथों होगी शहर को स्वच्छ ,सुंदर और व्यवस्थित रखने की जिम्मदारी ।
जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ दिया है नगर की जिम्मेदारी ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 16.02.2025
sanjeev shukla
करगीरोड कोटा – नगर पंचायत कोटा में जल्द ही नए अध्यक्ष और पार्षद पद और गोपनियता की शपथ लेते हुए नगर को स्वच्छ ,सुंदर और व्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी उठाएंगे । नगर के नागरिकों ने अपने शहर वार्डो की जिम्मदारी के लिए 16 लोगो को लोकतंत्र के पर्व पर मतदान करते हुए चुन लिया है । लोगों को उम्मीद है कि इस बार राज्य में बीजेपी की सत्ता होने के बाद नगर सरकार में भी बीजेपी को जिम्मेदारी मिली है तो निश्चित ही शहर का विकास काफी तेज गति से होगा । आने वाले पांच सालों में शहर की कई समस्याओं का अंत होगा और शहर विकास के रथ पर दौड़ेगा और ये उम्मीद इसलिए भी है कि नए अध्यक्ष के रिश्ते सांसद तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरूण साव से काफी अच्छे हैं ।
नगर में भाजपा की श्रीमती सरोज साहू ने नगर के सभी पंद्रह वार्डो में अपनी बढ़त बनाई है ऐसे में उनकी जिम्मेदारी सभी पंद्रह वार्डो के लिए एक सी होनी चाहिए । शहर के पंद्रह वार्डों में अध्यक्ष पद के लिए 10859 व्होट पड़े थे जिसमें कांग्रेस की मीनू जायसवाल को 3630 और भाजपा की सरोज साहू को 6986 व्होट मिले जबकि निर्दलीय ललिता साहू को मात्र 141 व्होट जबकि नोटा में 102 व्होट पड़े । श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू ने मीडिया से बात करते हुए नगर की साफ सफाई और नाली पानी की समस्याओं को प्रमुखता से हल करने की बात कही है और उम्मीद है कि पहली बैठक में ही इस पर ठोस निर्णय लिया जाएगा ।
वार्ड एक से भाजपा के जय मरावी ने कांग्रेस के कृष्ण कुमार बिंझवार को 198 व्होटों से हराया है । सुदन पारा के स्थानीय निवासी होने के कारण अब उनकी जिम्मेदारी होगी कि सुदन पारा में सीसी रोड और नाली की व्यवस्था को ठीक करें ।
वार्ड दो से एक बार फिर से प्रदीप कौशिक ने अपन विरोधी कांग्रेस के सतीश जोशी को 591 व्होटों के विशाल अंतर से हराया है । इस वार्ड से कांग्रेस के सतीश जोशी को मात्र 79 व्होट मिले जो ये बतलाता है कि कांग्रेस ने इस वार्ड में ना तो ज्यादा प्रचार किया और ना ही लोगों से भेंट मुलाकात की । प्रदीप कौशिक का जनाधार इस वार्ड में काफी अच्छा है वैसे तो इस वार्ड में ज्यादा समस्या नहीं है लेकिन गर्मी के दिनों मंे यहां पानी और बिजली की समस्या काफी रहती है ऐसे में प्रदीप कौशिक को इस बार इसे हल करने पर ध्यान देना होगा ।
वार्ड तीन से एक बार फिर से श्रीमती उषा गोस्वामी को लोगों ने अपना पार्षद चुना है । श्रीमती उषा गोस्वामी का पिछला कार्यकाल भी काफी अच्छा था और उन्होंने हर समय लोगों के बिच रहकर कार्य किया था जिसका नतीजा उन्हें इस बार फिर से मिला है । उन्होंने कांग्रेस की पुष्पा साहू को 412 व्होटों से हराया है इस वार्ड में भी कांग्रेस का प्रचार प्रसार ना के बराबर था ।
वार्ड चार ये युवा भागवत साहू ने कांग्रेस के शैलेष गुप्ता को 283 व्होटों के अंतर से हराया है । भागवत साहू के सामने अब अपने वार्ड में मुक्तिधाम को व्यवस्थित करने और नाली पानी की समस्या को हल करने की जिम्मेदारी होगी ।
वार्ड पांच से भाजपा की श्रीमती बहुरा यादव ने कांग्रेस की दुर्गा यादव को हराया । इसी प्रकार वार्ड छह से भाजपा के अनिल साहू ने अपनी जीत पक्की की ।
अनिल साहू पहले भी भाजपा से पार्षद रह चुके हैं ऐसे में उनका पिछला अनुभव वार्ड की बेहतरी के लिए काम आएगा ।
वार्ड सात के लोगों ने भाजपा के प्रमेन्द्र गंधर्व को जिम्मेदारी सौंपी है और प्रमेन्द्र गंधर्व ने अपने वार्ड की समस्याओं को दूर करने की बात कही है ।
वार्ड आठ में एक बार फिर से कांग्रेस के देवेन्द्र कौशिक ने अपना कब्जा बरकरार रखा है । इस वार्ड में भाजपा के नेम सोनी ने काफी कड़ी टक्कर दी लेकिन मात्र 31 व्होटों से पीछे रह गए ।
वार्ड नौ से भाजपा के दिग्गज वेंकट अग्रवाल को लोगों ने काफी बड़ा जनादेश दिया है और लोगों को उम्मीद है कि वेंकट अग्रवाल उनके वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगें । वैसे उन्हें नगर पंचायत का अगला उपाध्यक्ष भी माना जा रहा है ।
वार्ड दस से भाजपा की श्रीमती पार्वती साहू ने जीत दर्ज की है ।
वार्ड ग्यारह की हॉट सीट पर कांग्रेस के कान्हा गुप्ता ने भाजपा के दिग्गज विमल गुप्ता को काफी नजदीकी मुकाबले में मात्र 16 व्होटों से हराते हुए कब्जा किया है । कान्हा गुप्ता पहली बार पार्षद बने हैं और उनका कहना है कि वो वार्ड की साफ सफाई और नाली पाली की व्यवस्था को ठीक करेंगे ।
वार्ड 12 से भाजपा की अंजना चौकसे ने कांग्रेस की श्रीमती प्रार्थना दुबे को हराते हुए कब्जा किया है ।
वार्ड 13 से कांग्रेस के जब्बार खान ने भाजपा के शुभम अग्रवाल को हराते हुए ये सीट कांग्रेस को दी है ।
वार्ड 14 से भाजपा के गिरिराज पुरी को जिम्मेदारी मिली है । गिरिराज पुरी शुरू से ही वार्ड की समस्याओं को लेकर मुखर रहे हैं और लोगों के साथ अच्छे संबंधों ने उन्हें इस बार वार्ड की जिम्मेदारी दिलाई है ।
वार्ड 15 से एक बार फिर भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है और यहां भाजपा की श्रीमती पुष्पा पालके ने कांग्रेस की श्रीमती लक्ष्मीन बिंझवार को परास्त किया है ।
बहरहाल चुनाव में हार जीत लगी रहती है । अब चुनाव खतम हो चुके हैं ऐसे में सभी हारे और जीते प्रत्याशीयों को अब द्वेष भूल कर वार्ड और नगर की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करने चाहिए क्योंकि ये नगर सभी का है और जनप्रतिनिधियों के साथ ही जनता का भी ये कर्तव्य है कि वो अपने नगर की बेहतरी के लिए कार्य करे और जनप्रतिनिधियों का सहयोग करे ।