कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

आज की रात…..कैसे कटेगी ?

कल खुलेगी ईवीएम....तैयारी हुई पूरी ।

  • दबंग न्यूज लाईव
    शुक्रवार 14.02.2025

करगीरोड कोटा – कोटा नगर पंचायत के नए अध्यक्ष के लिए कल का दिन तय किया गया है लेकिन उसके पहले आज की रात भी है और लगभग सभी उम्मीदवारों की हालत एक सी है धड़कने बढ़ी हुई है और उम्मीदें लगी है कि कल का दिन उनका होगा । कोटा नगर पंचायत में इस बार 70 % वोटिंग हुई है जिसमें 67.71 महिला एवं 72.1 % पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है इस बम्पर वोटिंग को बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने अपने पक्ष में मान रही है ।

प्रशासन ने कल की मतगणना के लिए अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है । पंद्रह वार्डों के लिए अलग अलग पंद्रह टेबल लगा दिए गए हैं , अभ्यर्थीयों को और उनके एक समर्थक का आईडी कार्ड बन गया है और मतगणना करने वाले कर्मचारी मुस्तैद हो गए हैं ।

कल सुबह सात बजे सभी मतगणना स्थल पर पहुंचने लगेंगे और मतगणना की बाट जोहेंगे । पहले चरण में डाक मतपत्रों की गिनती होगी और यहीं से रूझान आने शुरू हो जाएंगे लेकिन नौ बजे जैसे ही ईवीएम खुलेगी कुछ ही देर में कोटा को एक नया अध्यक्ष मिल जाएगा । इसके साथ ही पंद्रहों वार्ड में पार्षद के लिए अपनी जोरदार दावेदारी करने वाले प्रत्याशीयों के भी भाग्य का फैसला हो जाएगा ।

कोटा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है और नगर में कोई भी खुलकर ये नहीं बोल पा रहा है कि कल क्या होगा । दोनों पार्टी अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है और जश्न की तैयारी शुरू कर रही है लेकिन इन सबके बीच एक निर्दलीय भी मैदान में है और देखना होगा कि वो कितने व्होटों पर सेंध लगा पाती हैं ।

कोटा नगर पंचायत में पार्षदों की कई सीट काफी हॉट है और यहां मुकाबला काफी नजदीकी होने वाला है ऐसे में सभी की नजर इन वार्डो में लगी होगी । वार्ड नम्बर आठ मंे पूर्व में पार्षद रह चुके देवेन्द्र कौशिक का मुकाबला बीजेपी के नेम सोनी से है इसी प्रकार वार्ड नौ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेंकट अग्रवाल मैदान में है इसलिए यहां बीजेपी की साख दांव पर है । वार्ड ग्यारह में लगातार पार्षद पद पर रहने वाले अनुभवी विमल गुप्ता जो कि इस बार भाजपा के टीकट पर मैदान में है का मुकाबला पहली बार कांग्रेस की टीकट पर चुनाव लड़ रहे युवा कान्हा गुप्ता से है इसी प्रकार वार्ड तेरह में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल के बेटे शुभम अग्रवाल चुनाव मैदान में है और अजय अग्रवाल को कोटा में चुनावों के मैनेजमेंट में चाणक्य माना जाता है लेकिन इस बार उनके सामने कांग्रेस से जब्बार खान हैं जो कि वार्ड के स्थानीय निवासी हैं ।

वार्ड चार में बीजेपी से भागवत साहू और कांग्रेस से पूर्व पार्षद प्रतिनिधी शैलेष गुप्ता के बीच सीधी और कांटे की टक्कर है लेकिन यहां भी निर्दलीय मुरतध्वज केंवट इनका गणित बिगाड़ सकते हैं इसी प्रकार वार्ड छह में निर्दलीय राजेश जायसवाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी को टक्कर दे रहे हैं जबकि वार्ड दो , तीन और बारह में बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है । बहरहाल कल नौ बजे का इंतजार सभी को है और ग्यारह बजे तक बाजे गाजे बता देगें कि जनता जनार्दन का फैसला क्या है ।

Related Articles

Back to top button