Uncategorizedकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा
बेलगहना में फिर तीन करोना पाजिटिव मरीज मिले
अभी तक कुल 11 जांच किये गये
दबंग न्यूज लाईव
दिनांक 12.09.2020
सुमन पाण्डेय
बेलगहना – आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलगहना में रैपिड करोना जांच में तीन व्यक्ति पाजिटिव पाये गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से एक कोनचरा जनपद सदस्य का 15 वर्षीय पुत्र एवं दो अन्य बेलगहना के एक दुकान के कर्मचारी है, जो ग्राम कोनचरा एवं पण्डरापथरा के निवासी बताये जा रहे हैं । उल्लेखनीय है कि समाचार लिखे जाने तक मात्र 11 टेस्ट किये गये थे जिनमें से 3 कोरोना संक्रमित पाये गये सूरते हाल डराने वाला है।