करगी रोडबिलासपुरभारतरायपुर

कोटा में कोरोना विस्फोट 66 टेस्ट में 21 पाजिटिव ।

कोटा 06 बेलगहना 04 ,रतनपुर 07 बिलासपुर 04

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 12.09.2020

 

करगीरोड कोटाकोटा में आज हुए कोरोना पाजिटिव ने पिछले पुरे रिकार्ड को तोड़ दिया है । कोटा में आज हुए 66 कोरोना टेस्ट में इक्कीस लोग पाजिटिव पाए गए हैं । इनमें कोटा से 06 बेलगहना 04 ,रतनपुर 07 तथा बिलासपुर के भी 04 लोग पाजिटिव पाए गए हैं ।

कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज कोरोना के 66 टेस्ट के बाद जो रिपोर्ट आई वो कोटा के लिए चिंता वाली है । कोटा में व्यापारी वर्ग इस संक्रमण को देखते हुए बंद को सफल कराने के लिए बैठक पर बैठक कर रहा है लेकिन शहर की अधिकतर दुकानें खुली है । जिनमें मोबाईल , किराना , हार्डवेयर , के साथ कुछ हाॅटल ,फल सब्जीयों के ठेले और एकाध कपड़े की दुकान भी है ।

इसके अलावा सारा शहर सड़क पर बाहर घुम रहा है । ऐसे में व्यापारियों का बंद कितना कोटा को कोरोना से बचाता है या इसकी गति को रोक पाता है समझ से परे है ।

Related Articles

Back to top button