कोटा की दो बेटीयो ने अपनी मेहनत से किया नगर का नाम रोशन ।
महामहीम राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक से सम्मानित ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 17.10.2025
sanjeev Shukla
करगीरोड कोटा – दीवाली की खुशी और उत्साह के बीच नगर की दो बेटीयों ने नगर का नाम रोशन करते हुए आज छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहीम रमन ढेकाजी से स्वर्ण पदक प्राप्त किया । दीवाली में नगर के इन दो परिवारों में खुशीयों की लहर दौ़ड़ गई जब उनकी बेटीयों को उनकी मेहनत और लगन का फल मिला ।

अवसर था डा सी वी रमन विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह का । इस अवसर पर नगर के हरीश तुलस्यान की बेटी श्रुति अग्रवाल को राज्यपाल ने एम.बी.ए. में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन किया ।

इसी प्रकार नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और आनंद वन रिसार्ट के मालिक आनंद अग्रवाल की बेटी तृृप्ति अग्रवाल ने बीबीए 2019 में टॉप किया और स्वर्ण पदक पर अपना नाम लिखवाया । तृप्ति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैम्पस से एलएलबी और डा सीवीरमन से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की है ।
समारोह में राज्यपाल ने स्वर्ण पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत गौरव की बात है, बल्कि विश्वविद्यालय और क्षेत्र के लिए भी प्रेरणास्रोत है। श्रुति तुलस्यान और तृप्ति अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और गुरुजनों को देते हुए कहा कि सतत परिश्रम और मार्गदर्शन से यह उपलब्धि संभव हुई। इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने नगर की दोनों बेटियों तृप्ति अग्रवाल और श्रुति तुलस्यान को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
 
				


