सड़क दुर्घटना के दो मामले में एक में एक की मौत , दुसरी घटना में दो घायल ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 13.09.2020
खरोरा – खरोरा के छड़िया मार्ग पर एक अज्ञात वाहन मोटरसाइकल को टक्कर मार दी जिसमें महेंद्र पात्रे पिता जगमोहन पत्र उम्र 33 वर्ष गांव खौना थाना धरसींवा जो कि मेडिकल कारपोरेशन रायपुर में काम करता था। सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।
वही दूसरी घटना में खरोरा चीर घर के पास दो मोटरसाइकल की आपस में भीडत हो गई जिसमें दिवाकर राव पूनाराम राव संतोषी नगर रायपुर व जागेश्वर प्रसाद वर्मा ग्राम भालेसुर थाना सुहेला चंदन शर्मा थाना खरोरा जिला रायपुर गभीर रुप घायल हो गये जिनहे खरोरा पुलिश द्वारा खरोरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लाकर उपचार हेतु दाखिल किया गया ।