
तख्ती में स्लोगन लिखकर निकाली जागरूकता रैली
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 08.09.2020
बिपत सारथी ।
गौरेला पेंड्रा मरवाही– जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव हेतु लोगो को जागरूक करने पेन्ड्रा नगर पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अनूठी पहल करते हुए हाथों में तख्ती ले जागरूकता संदेश लिखकर नगर पंचायत क्षेत्र में रैली निकाल कर कोरोना से बचाव का संदेश दिया I
मास्क सेनीटाइजर और संपूर्ण सावधानी और अपना बचाव स्वयं करें इस तरह उनके इस अनूठी पहल की पूरे नगर ने सराहना की उक्त रैली में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पार्षद सरदार इकबाल सिंग,वरिष्ठ कांग्रेसी ओमप्रकाश बंका, मो सादिक खान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास वरिष्ठ पार्षद जयदत्त तिवारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी पार्षद मैकू भरिया सकेरा जैन देवेंद्र गुप्ता राजकुमार रजक राका राठौर सेमलाल रजक राजेश गुप्ता सहित वरिष्ट नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल थे।