कोटा जनपद में स्थानान्तरण के बाद भी स्पेसीमेन नहीं , पुराने सचिव ही निकालते हैं पैसे ।
शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं ।
गांव विकास की धीमी गति होने पर ग्रामीणों ने की शिकायत ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 01.08.2024
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद पंचायत में इन दिनों एक नया ही खेल चल रहा है । ये ऐसा खेल है जिसकी लत सभी को लग चुकी है फिर चाहे वो पंचायत का सरपंच हो ,सचिव हो ,जनपद के बाबू हों या फिर जनपद के अधिकारी । जनपद पंचायत कोटा में सचिवों का स्थानान्तरण तो होता है लेकिन नए सचिव को पुराने सचिव प्रभार ही नहीं देते और स्थानान्तरण के बाद भी धड़ल्ले से डीएससी करवाने के साथ ही बैंक से पैसे आहरण करते रहते हैं । अब स्थानान्तरण के बाद कैसे पुराना सचिव सरपंच के साथ मिलकर पैसे का आहरण करते रहता है पता नहीं ।
कोटा जनपद पंचायत के छेरकाबांधा ग्राम पचंायत से इस मामले की जानकारी सामने आई । जनपद पंचायत कोटा के द्वारा 15 मार्च 2024 को यहां के सचिव कुलेश्वर राज का स्थानान्तरण कर दिया गया था और उनकी जगह नई सचिव राजकुमारी भानू को यहां पदस्थ किया गया था । स्थानान्तरण के बाद कुलेश्वर राज ने यहां का प्रभार तो नए सचिव राजकुमारी भानू को दे दिया लेकिन बैंक का स्पेसीमेन पिछले चार माह से नहीं हो पाया और इस बीच कुलेश्वर राज ने नियम विरूद्ध गलत तरीके से पंचायत की राशि का आहरण करते रहा । जबकि स्थानान्तरण के बाद नए सचिव का सरपंच के साथ बैंक में स्पेसीमेन होता है जिसका बकायदा लेटर जनपद सीईओ की तरफ से निकलता है ।
चार माह बाद भी नए सचिव का बैंंक खाते में स्पेसीमेन ना होने और पुराने सचिव के द्वारा राशि आहरण करने की शिकायत एक माह पूर्व गांव के पंच और ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से की लेकिन उसके बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई I
ग्राम पंचायत के पंच और ग्रामीणों ने जब जनपद पंचायत से किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होते देखा तो 29 जुलाई को कलेक्टर जनदर्शन में इसकी शिकायत की । देखना होगा जनदर्शन मे शिकायत के बाद क्या कार्यवाही होती है ।
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या जनपद के अधिकारियों और बाबूओं को पता नहीं रहता कि पंचायत में कौन सचिव है और किसके डीएससी से पैसे आहरण होना है ? क्या जनपद पंचायत के अधिकारियों को समय से स्पेसीमेन नहीं करवाना चाहिए ?
इस पूरे मामले में कोटा एसडीएम यू .के.उर्वशा का कहना था – ये गंभीर मामला है और मैं इसे दिखवाता हूं यदि शिकायत सहीं हुई तो सभी पर कार्यवाही की जाएगी ।