चौक चौराहों के कब्जे हटाने राजस्व अमला और नगर पंचायत जुटा ।
विद्यालय और मंदिरों के आस पास संचालित मीट मटन की दुकानें हटाई गई ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 01.08.2024
पंडरिया – कोटा राजस्व अमले ने आज नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों के साथ शहर के कई हिस्सों में चौक चौराहों पर ठेले गुमटी और रोड तक कर लिए गए अतिक्रमण को हटाया । आज दोपहर से ही राजस्व और नगर पंचायत के अधिकारियों ने इस कार्यवाही में भाग लिया ।
नाका चौक से थाना तक तथा राम मंदिर चौक में भी ठेले गुमटी और रोड तक कब्जा कर लेने वालों के कब्जे को हटाया गया । साथ ही मंदिरों तथा स्कूल के आस पास के मीट मटन के दुकोनों को भी हटाया गया ।
कोटा एसडीएम यू आर उर्वशा ने इस बारे में कहा कि – कोटा नगर के आम जनों द्वारा विद्यालयों और देवालयों के आसपास तथा मुख्य मार्गों में संचालित मुर्गा , मटन की दुकानों के खिलाफ लगातार की जा रही शिकायत के परिप्रेक्ष्य में कार्यवाही करते हुए आपत्तिजनक दुकानों को हटवाया गया तथा समझाइस दी गई इसके साथ ही मुख्य मार्गों में, चौक चौराहों पर बेतरतीब ढंग से संचालित ठेलों , गुमटियों, टीन शेड आदि को हटवाया गया जिसमें लगभग 20 दुकानदारों पे कार्यवाही की गई।
प्रशासन की इस कार्यवाही कोटा एसडीएम ,तहसीलदार ,कोटा टीआई और नगरपंचायत सीएमओ के साथ बड़ी मात्रा में कर्मचारी मौजूद थे ।