करगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरमरवाहीरायपुर

पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण

पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण
दबंग न्यूज लाईव
सूरजपुर –राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला सुरजपुर के शिक्षको ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली बी पी सिंह रावत,प्रदेश संयोजक संजय शर्मा,प्रदेश सह संयोजक हरेन्द्र सिंह,रंजय सिंह,अजय सिंह तथा हृषिकेश उपाध्याय  जिला अध्यक्ष भूपेश सिंह के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर फलदार और छाया दार वृक्ष लगाकर उसके सुरक्षा की व्यवस्था करते हुए सरकार से पुराने पेंशन की मांग बुलंद की है।
वर्तमान में लागू बाजार आधारित एन पी एस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर 12 जुलाई को पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ तथा एक पेड़ पुराने पेंशन के नाम चलाकर शासन से ओ पी एस शीघ्र लागू किये जाने की मांग  रखी है।
इसी तारतम्य में सूरजपुर जिले  में 120720 पौधे लागये जाने के रखे गए  लक्ष्य   को पूर्ण करने   समस्त विकास खंडों में ब्लॉक संयोजक गण  ओड़गी से विनोद केराम, भैयाथान से जितेन्द्र सिंह, प्रेमनगर से रामबरन सिंह रामानुजनगर से पीताम्बर सिंह मराबी सूरजपुर चंद्रदेव,तथा प्रतापपुर से नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सभी एन पी एस कर्मचारी अपने घर, स्कूल,कार्यालयों, कृषि भूमि,मैदान,सड़क के निकट ,नदी के तट नाला ,तथा रेलवे लाइन के निकट  व्यापक पैमाने में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपते हुए पुरानी पेंशन का टैग लाइन करते हुए ,अपनी आवाज़ बुलंद की है।
इस अभियान में शिक्षकों के साथ ही लिपिक,स्वास्थ्य कर्मचारी,अधिकारी, रेलवे कर्मी, पैरा मिलिट्री के जवान,पुलिस कर्मी,बैंक कर्मियों ने अपने बुढ़ापे का सहारा पुराने पेंशन को लागू किये जाने की मांग किया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में, मुकेश मुदलियार,फूलमती सारथी,रामचन्द्र सोनी उपमा कुशवाहा, अनुज राजवाड़े,गौरीशंकर पांडेय,राजेन्द्र नायक,चन्द्रविजय सिंह,अनिल चक्रधारी,प्रेमदास गुप्ता,सुषमा साहू,एस एन सिंह,आदि, चंद्रावती चक्रधारी,पंकज कुमार गुप्ता,सुनिता गुप्ता विजेंद्र साहू ,,बालसाय चक्रधारी,कमलेश मराबी ,नीलम श्रीवास्तव, बृजकिशोर शुक्ला,एम डी पांडेय,कंवल साय, कमला चक्रधारी,मुंगेश्वर सिंह,नरेश प्रसाद,शशिकांत खरे,संजू दीप,।मिथिलेश पाठक , गायत्री सोनी,पुष्पा पाठक आदि सक्रिय रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button