करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

उड़िसा से आए एक मजदूर ने क्वांरटाईन सेंटर में रखा एक सुसाईड नोट और ……।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 16.06.2020

 

महासमुंद-  प्रदेश में प्रवासी मजदूरों का आना और उन्हें क्वारंटाईन सेंटर में रखने का सिलसिला जारी है । गांव गांव में बने क्वारंटाईन सेंटरों से अजीब अजीब मामले सामने आते रहते हैं । लेकिन महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोखा गांव में क्वारंटाईन सेंटर से एक मजदूर जिसका नाम टिकेश्वर बरीहा बताया जा रहा है ये कुछ दिन पहले ही उडिस़ा के पदमपुर से यहां आया था । आज वो क्वारंटाईन सेंटर में एक सुसाईड नोट छोड़कर भाग गया ।

यहां की सरपंच सृष्टि चन्द्राकर ने टिकेश्वर बरिहा के खिलाफ थाने में शिकायत की कि गांव के आंनगबाड़ी केन्द्र में सेंटर बनाया गया था जहां से 13 तारीख की रात लगभग 2 बजे टिकेश्वर सुसाईड नोट छोड़कर भाग गया है । पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक के खिलाफ 188 ,269 , और 270 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और अब सब उस युवक को ढूंढ रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button