करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

करोना संक्रमण का हवाला ,सरपंच सहित गांव के पांच लोगो पर एफआईआर दर्ज ।

 

दुकानदार को कर दिया होम आईसोलेशन ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 17.04.2020

 

डोंगरगढ़ – करोना संक्रमण से बचाव के लिए गांव-गांव में कई तरह के प्रयोग किये जा रहे है,लेकिन ऐसे ही प्रयोग की जल्दबाजी में गांव के सरपंच,मितानिन तथा गांव प्रमुखों पर भारी पड़ गई,थाने में सरपंच सहित पांच लोगो के खिलाफ  324 और 109 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है I

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सलोनी में दुकान संचालक लोकेश वर्मा दो साल से किराने की दुकान चला रहा है,वह डोंगरगढ़ के कुछ व्यापारियों से रेगुलर थोक सामान लेता है,डोंगरगढ़ से पहुंचे फेरी वालो से लोकेश ने बीड़ी का बंडल खरीदा I

इसकी जानकरी गांव के सरपंच लेखराम वर्मा,मितानिन गोमती बाई,सरोज बाई,भेरो निर्मलकर तथा भग्गू वर्मा को लगने पर सभी लोकेश के घर पहुंच गए,उन्होंने पहले उससे गांव के बाहरी व्यक्ति से सामान खरीदने की जानकारी ली,जब लोकेश ने बीड़ी खरीदने की बात कही तो उसे गांव के बाहरी व्यक्ति से सामान नहीं खरीदने की चेतावनी दी और उसे होम आइसोलेशन में रहने कहा गया,इसके बाद सभी ने लोकेश की दुकान में होम आइसोलेशन का पर्चा चस्पा कर दिए,उसे 14 दिन तक घर से नहीं निकलने की हिदायत दी गई,लोकेश ने इसका विरोध किया तो उसे गांव के नियम पालन की चेतावनी दी गई,लोकेश ने बताया की केवल सामान खरीद लेने मात्र से उससे करोना संदिग्ध जैसा व्यवहार किया गया,जिससे उसे मानसिक छति पहुंची,और उसने थाने में शिकायत किया।

 

Related Articles

Back to top button