करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले तीन व्यवसाईयों के ऊपर जुर्म दर्ज, धारा 188 के तहत कार्यवाही ।

गौपेमा प्रशासन की कार्यवाही ।

 

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 17.04.2020

पेण्ड्रा- टोटल लॉक डाउन का पालन कराने के लिए जीपीएम पुलिस लगातार नगर पंचायत क्षेत्र, गांव-गांव पेट्रोलिंगध् फ्लैगमार्च कर रहे है। लोगो को संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन एवं जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने बार-बार लोगों को निर्देश दे रहे हैं और शासन के निर्देशों से अवगत करा रहे हैं।

दिनांक 16-4- 2020 को पेंड्रा निवासी ’दिलीप साहू’ के द्वारा अपने किराना दुकान को प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अलावा खुला रखा था। जबकि प्रशासन द्वारा समय 11 बजे तक का निर्धारित किया गया है। जो धारा 144(1)बतचब का उल्लंघन करना पाए जाने से थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक ’32/2020 धारा 188  कायम किया गया है।

इसी प्रकार दिनांक ’16/4/ 2020’ को पेंड्रा निवासी ’संदीप साहू’ के द्वारा अपने किराना दुकान को प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अलावा खुला रखा था। जबकि प्रशासन द्वारा समय 11 बजे तक का निर्धारित किया गया है। जो धारा 144(1)बतचब का उल्लंघन करना पाए जाने से थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 33/ 2020 धारा 188 कायम किया गया है।

दिनांक ’16/4/ 2020’ को पेंड्रा निवासी ’प्रतीक गुप्ता’ के द्वारा अपने दुकान सत्यम ट्रेडर्स को प्रशासन द्वारा निर्धारित समय के अलावा खुला रखा था। जबकि प्रशासन द्वारा समय 11 बजे तक का निर्धारित किया गया है। जो धारा 144(1) का उल्लंघन करना पाए जाने से थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक ’34/ 2020 धारा 188  कायम किया गया है।

लॉक डाउन का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ जीपीएम पुलिस इसी प्रकार सख्ती से कार्यवाही जारी रखेगी।

Related Articles

Back to top button