करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

वाह गुरूजीे 02- गुरूजी और समूह ने मारा कांटा पंचायत ने की शिकायत ।

बच्चों के दाल में मारी डंडी ।

 

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 04.04.2020

मस्तुरी – लाॅक डाउन के चलते शासन ने स्कूल में मध्यान्ह भोजन पाने वाले बच्चों के घरों में सुखा राशन पहुचाने की जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षक एवं समूहों की दी है । इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक बच्चे के यहां चार किलो चांवल और 800 ग्राम दाल पहुंचाना है लेकिन यहां भी हेराफेरी में गुरूजी और समूह के लोग बाज नहीं आए ।

इनके द्वारा बच्चों के यहां चांवल तो चार किलो दिया गया लेकिन दाल में डंडी मार गए । 800 ग्राम दाल की जगह मात्र 730 ग्राम दाल वितरण किया गया । पंचायत ने इस बात की शिकायत एसडीएम से की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पचपेडी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा के जनपद प्रथमिक शाल में अनियमितता पाया गया शासन का आदेश है कि बच्चों को 04 किलो चावल व 800 ग्राम दाल देना था जिसमें प्रधान पाठक कन्हैया लाल आदिले व समूह के अध्यक्ष मथुरा बाई केवट की मिलीभगत से बच्चों के चावल दाल में कटवाती किया जा रहा बच्चों लोगो को 4 किलो दाल 730 ग्राम दिया जा रहा है सरपँच पंच के द्वारा निरीक्षण करने पर मौके पर यहां अनियमितता पाया गया है I

Related Articles

Back to top button