कोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

सप्लायरों के साथ एएसआई आनंद जाटव व प्रधान आरक्षक सुभाष सिंह को किया गया गिरफ्तार ।

बीते दिनों सुकमा में 700 कारतूस के साथ 4 लोगो को पुलिस ने किया था गिरफ्तार ।

मामले में 9 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की जांच पूरी ।

 

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 08.06.2020

सुकमा – नक्सलियों को कारतुस और हथियार सप्लाई करने वाले एएसआई और एक हवलदार को आज शाम गिरफतार कर लिया गया । बिते दिनों ही पुलिस ने सुकमा में चार लोगों को 700 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था । उसके बाद से कारतूस की सप्लाई करने वाले की जड़ तलाशने में पुलिस लगी थी ।

लेकिन जब पुलिस को इस जड़ की जानकारी हुई तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने वाले कोई और नहीं उन्हीं के अंदर के लोग थे । इनके सप्लाई किए कारतूस ने कितने जवानों की मौत ली होगी अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ देर पहले ही एएसआई आनंद जाटव व प्रधान आरक्षक सुभाष सिंह को गिरफ््तार किया है इस बात की पुष्टि सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने की है ।
दबंग न्यूज लाईव ने आज सुबह ही बारे में एक खबर प्रकाशित की थी कि नक्सलियों को हथियार सप्लाई के मामले में एक एएसआई और प्रधान आरक्षक का नाम आ रहा है और जल्द ही इनकी गिर्फतारी हो सकती है ।

Related Articles

Back to top button