एक तरफ बड़े नेताओं के दौरे , सम्मेलन ,और सभाएं दुसरी तरफ कोरोना से बिगड़ते हालात ।
जिले ने पार किया अर्धशतक का आंकड़ा ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 31.08.2020
बिपत सारथी ।
गौपेम – जिले की विधानसभा मरवाही में उपचुनाव होने हैं ऐसे मे क्षेत्र मे ंनेताओं के साथ ही उनके समर्थकों की भीड़ लगने लगी है । सभाएं हो रही , सम्मेलन हो रहे और यहां लोगों की भीड़ जुट रही है । लेकिन इन सबके बीच जिले में हर दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी भी हो रही है । आज ही जिले मे 24 नए पाजिटिव केस सामने आए हैं । एक समय था जब गौरेला पेण्ड्रा में ना के बराबर केस थे लेकिन अभी के चंद दिनों में यहां से काफी केस सामने आ रहे हैं ।
जिले के सीएमएचओ डॉ देवेंद्र पैकरा ने इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि आज जिले में 24 नए कोरोना केस मिले हैं जिसमें 15 गांजन टंगियामार में 4 मरवाही में गौरेला 1 केस मिला है इस प्रकार जिले में अब तक 59 केस टोटल सामने आए हैं जिसमें 24 केस एक्टिव हैं ।