राजनांदगांव में कोरोना से हुई पत्रकार की मौत ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 31.08.2020
राजनांदगांव – राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण से आज एक पत्रकार की मौत हो गयी है । कोरोना के संक्रमण के चलते उन्हे कुछ दिन पहले राजनांदगांव के मेडिकल कालेज मे भर्ती करवाया गया था जिसके बाद उनका उपचार वही चल रहा था किन्तु आज उनकी हालत बिगड़ती चली गयी जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार पूरन साहू ने अस्पताल मे ही दम तोड़ दिया ।
बता दे कि 42 वर्षीय पूरन साहू अपनी दबंग पत्रकारिता के लिए विख्यात थे , उन्होने देश प्रदेश के नामी पत्रकारिता समूह दैनिक भास्कर , हरिभूमि के साथ जुड़कर कार्य किया वर्तमान मे वे महाकोशल समाचार पत्र के लिए कार्य कर रहे थे । उनकी मौत की खबर सुनकर पत्रकारिता जगत मे शोक की लहर हैं ।