Uncategorizedकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

बाघ के खाल के साथ 5 पुलिस कर्मी 2 स्वास्थ्य कर्मी और एक सिविलियन गिरफ्तार ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 12.03.2021

 

जगदलपुर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बाघ के खाल के साथ पांच पुलिसकर्मी 2 स्वास्थ्य कर्मी और एक सिविलियनको गिरफ्तार किया गया है.बताया जा रहा है की उक्त बाघ का खाल दंतेवाड़ा जिले से जगदलपुर के रास्ते रायपुर भेजा जा रहा था.

मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार के तड़के 3 बजे जगदलपुर शहर के अंदर पकड़ा गया.मामले में एक आरोपी अब भी फरार है.वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले और दंतेवाड़ा जिले में पदस्त 6 पुलिस कर्मी और 2 स्वास्थ्य कर्मी एक सिविलियन की मदद से महिंद्रा जाइलो वाहन से पहले दंतेवाड़ा जिले के बचेली नगर गए और वाहा से बाघ के खाल को गाडी में लाद कर जगदलपुर की ओर रवाना हो गये.

इस बात की जानकारी वन विभाग को लग गई और खाल तस्करों को पकड़ने जाल बिछाया गया.आज तड़के सुबह 3 बजे जैसे ही आरोपी सिरहासार के पास पहुँचे वन विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस ने वाहन रोक कर तलाशी ली.इस दौरान गाडी की डिक्की में रखी बाघ की खाल बरामद किया गया I

आरोपियों ने बाघ के खाल को वन विभाग के समक्ष खरीदकर लाना बताया है तथा उसे रायपुर ले जाने की बात स्वीकार किया है.मामले में एक पुलिस कर्मी फरार बताया जा रहा है.इन पुलिस कर्मियों में 3 बीजापुर और 2 दंतेवाड़ा में पदस्थ है जबकि 2 स्वास्थ्य बीजापुर जिले में कार्यरत है ।

Related Articles

Back to top button