छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

एक टॉवेल के चक्कर में छोटे भाई के हाथों चले गई बड़े भाई की जान ।

कोटा पुलिस ने दर्ज किया मामला ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 29.07.2025
करगीरोड कोटा – एक टॉवेल के चक्कर और आपसी विवाद ने ऐसा रूप लिया कि छोटे भाई के हाथों बड़े भाई की हत्या हो गई । मामला कोटा थाने के गनियारी के सूर्यवंशी पारा का है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गनियारी के सूर्यवंशी पारा में दो भाई मंगली राम और झंगलराम के बीच टॉवेल को लेकर आपसी विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि दोनों भाईयों ने एक दुसरे पर पास ही रखे इंट फेक कर हमला कर दिया इसी दौरान एक इंट मंगलीराम के सीने में जाकर लग गया जिससे वो बेहोश होकर गिर गया जिसे कोटा सामुदायिक केन्द्र लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।

कोटा टीआई तोप सिंह नवरंग ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि – मंगलीराम शराब के नशे में अपने छोटे भाई झंगलराम से मेरे टॉवेल को ले गए हो करके विवाद करने लगा लोगों की समझाईश पर वो उस समय चले गया लेकिन थोड़ी देर बाद आकर फिर से विवाद करने लगा जिसके बाद ये घटना घटित हुई । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है मृतक का पोस्टर्माटम करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button