कलावती सरकारी स्कूल के छात्र ने मारी बाजी ।
जिला स्तरीय गणित क्विज प्रतियोगिता में लेंगे भाग ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 03.03.2025
करगीरोड कोटा – प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और यदि प्रतिभा को निखारने वाले गुरू मिल जाएं तो फिर प्रतिभा का मान सम्मान सभी जगह होता है । आज के समय में लोगों के मन में सरकारी स्कूलों को लेकर कई भ्रांतियां फैली है लेकिन ऐसा नहीं है कि हर सरकारी स्कूल और वहां के शिक्षक सिर्फ भला बुरा सुनने के लिए ही हों ।
कोटा में एक सरकारी स्कूल है कलावती माध्यमिक विद्यालय काफी पुराना स्कूल है और शहर के अधिकतर लोग इसके बारे में जानते हैं और इसका नाम सुने हैं लेकिन अब इस विद्यालय का नाम यहां के एक छात्र ने जिला स्तर पर भी चमका दिया है ।
विद्यालय में पठने वाले छात्र आशीष कुमार साहू का चयन जिला स्तरीय गणित क्विज प्रतियोगिता के लिए हुआ है । आशीष ने पूरे ब्लाक में गणित क्विज में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया और ये मुकाम पाया ।
छात्र की इस उपलब्धि पर शाला परिवार और यहां के शिक्षक काफी प्रसन्न हैं और छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है । विद्यालय के शिक्षकों ने इस स्कूल में अपनी तरफ से कई सकारात्मक कार्य किए हैं जिसने यहां पढ़ाई और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार किया है जिसका परिणाम ऐसे बच्चों के रूप में सामने आने लगा है ।
कोटा बीईओ विजय तांडे ने स्कूल पहुंच कर प्रतिभावान छात्र को सम्मानित करने के साथ ही शाला परिवार को अपनी शुभकानाएं दी ।