कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

भैंसाझार के जंगल में लगी आग , अधिकारी एसी में बंद ।

दो दिन से जल रहा है भैंसाझार , विभिन्न प्रजातियों के पक्षीयों का है घर ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 27.02.2025
करगीरोड कोटा – कोटा से सात किमी की दूरी पर स्थित भैंसाझार का जंगल पिछले दो दिनों से धूं धूं कर के जल रहा है लेकिन वन विकास निगम के आराम परस्त अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है ।


गांव के कुछ लोगों ने भैंसाझार में लगी इस आग की विडियो और फोटो बनाकर भेजी है । गांव वालों का कहना है कि पिछले दो दिनों से यहां आग लगी हुई है लेकिन वन विकास निगम का कोई अधिकारी और कर्मचारी यहां नहीं आया है ।

भीषण आग को देखकर ग्रामीण एवं समाजसेवी गिरीश राज,भूषण राज,अनिल खुरसेंगा, मोहनलाल ने भीषण आग को बुझाने मे मदद की आग बहुत दूर तक फ़ैल गई थी सबने हाँथ मे पेड की टहनी लेकर पेड़ो के पत्ते को हटाते रहे जिससे आग फ़ैलना बंद हो गया इस तरह भैसाझार के जंगलो मे लगी आग को बुझाया गया इस तरह लाखो पेड़ो को जलने के साथ साथ जंगलो मे रहने वाले पशु पक्षी की जान ग्रामीणों की मदद से बच गई ||

ज्ञात हो कि भैंसाझार में ही वन विकास निगम का एक नर्सरी भी है जहां विभाग के कर्मचारी रहते हैं ऐसे में भी विभाग को इस आग के बारे में जानकारी ना होना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है ।


भैंसाझार विभिन्न प्रजातियों के पक्षीयों का घर है ऐसे में इस जंगल में लगी आग से कई पक्षीयों का जीवन संकट में आ गया होगा । गांव वालों नेे आज विभाग को सूचना दी तो बाद में आनन फानन में वन विकास निगम के बीट गार्ड पहुंचे और गांव वालों की मदद से आग को बुझाने का काम चालू किया ।

 

Related Articles

Back to top button