दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 08.01.2025
करगीरोड कोटा – लोरमी रोड में स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप में आज दस बजे के लगभग स्पोर्ट्स बाईक में आए तीन लोगों ने लगभग पचास हजार की उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे के लगभग एक सोल्ड स्पोर्टस बाईक में तीन लोग पंप में पेट्राल भराने आए । इस समय पंप के सभी कर्मचारी अपने अपने कामों में लगे हुए थे ।
संस्थान के मालिक संजय तुलस्यान ने इस बारे में घटना की जानकारी देते हुए बताया कि -” पंप के आफिस में हमारा एक कर्मचारी नोटों को गिनने और जमाने का काम कर रहा था इसी समय स्पोर्ट्स बाईक में आए तीन में से एक युवक पंप के आफिस पहुंचा ओैर पांच सौ चिल्हर मांगा । कर्मचारी ने चिल्हर के लिए जैसे ही ड्राज की तरफ झुका वैसे ही चिल्हर मांगने आए युवक ने टेबल में पड़े नोटो की गड्डी को उठाया और भाग गया घटना की जानकारी कोटा पुलिस को दे दी गई है ।”
फिलहाल पंप के सीसीटीव्ही को देखा जा रहा है जिससे ये पता चल सके कि लूटपाट करने वाले कौन थे और लूट करने के बाद किधर भागे ।