छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

800 क्विंटल अनाज की हेराफेरी करने वाले सोसायटी पर निलंबन की कार्यवाही ।

22 सितम्बर तक देना था जवाब लेकिन बचते रहे जवाब देने से ।

 एसडीएम ने की अब तक की बड़ी कार्यवाही ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 04.09.2024

करगीरोड कोटा – कोटा विकासखंड में सोसायटी में जनता के लिए आए अनाज में प्रबंधकों और विक्रेताओं के द्वारा भारी गबन करने की खबर को दबंग न्यूज लाईव ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था । कोटा विकासखंड के कोंचरा ,सोनपूरी ,आमामुड़ा और कर्रा की सोसायटी से लगभग 800 क्विंटल अनाज का गबन किया था ।


शिकायत के बाद खाद्य निरीक्षक आशीष दीवान ने इन सोसायटी का भौतिक सत्यापन किया था जहां सोसायटी के प्रबंधक और विक्रेताओं ने जमकर सरकारी अनाज का गबन किया था । यहां के विक्रेता लोगों से फिंगर प्रिंट तो ले लेते थे लेकिन लोगों को अनाज नहीं दे रहे थे ।


जांच के बाद कोंचरा सोसायटी में 317.24 क्विं. चांवल ,8.24 क्विं. शक्कर और 2.72 क्विं. नमक की कमी पाई गई , इसी प्रकार सोनपूरी में 200.85 क्विं. चांवल , 3.77 क्विं शक्कर और 5.06 क्विं चना , आमामुड़ा सोसायटी में 177.72 क्विं. चांवल , 5.04 क्विं. शक्कर और 7.50 क्विं. चना और कर्रा की आनंद महिला समुह में 91.90 क्विं. चांवल , और 0.65 क्विं. शक्कर की कमी पाई गई थी I


खाद्य नीरिक्षक ने अपनी जांच रिपोर्ट एसडीएम कोटा को सौंपी जिसके बाद एसडीएम कार्यालय से कोंचरा और सोनपुरी सोसायटी के प्रबंधक और विक्रेता उत्तम जायसवाल ,आमामुड़ा सोसायटी के प्रबंधक लतीफ खान और विक्रेता उदय राज के साथ ही कर्रा की आनंद महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पंचकुंवर बैसवाड़े और सचिव गायत्री देवी और विक्रेता दीपक कुमार यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसमें इन सभी को 22 सितम्बर तक का समय दिया गया था । लेकिन सोसायटी प्रबंधकों ने इस नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया । जानकारी ये भी मिली थी कि सोसायटी के प्रबंधक अधिकारियों से मौखिक रूप से और समय मांग रहे थे ।


जब तय समय सीमा में भी सोसायटी प्रबंधकों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो आज इन सभी सोसायटीयों को निलबिंत कर दिया गया है ।

दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए खादय नीरिक्षक आशीष दीवान ने बताया कि – एसडीएम सर के दिशा निर्देश पर सरकारी अनाज के गबन करने वाले उचित मूल्य की दुकानों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी अभी तो इन चार सोसायटी को निलंबित किया गया है ।

कोटा विकासखंड की इन सोसायटीयों के निलबिंत होने के बाद देखना होगा अन्य सोसायटी जिन्होंने बड़े पैमाने पर अनाज का गबन किया है उन पर कब तक कार्यवाही होती है । देखना ये भी होगा कि समिति के निलंबन के बाद गबन किए गए अनाज की रिकवरी के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है ।

Related Articles

Back to top button