छह महीने गायब रहने के बाद गुरूजी पहुंचे लड़खड़ाते हुए स्कूल , शिकायत के बाद किया गया निलंबित ।
स्कूली सत्र शुरू होते ही गुरूजी लोगों के कारनामें आने लगे सामने ।
दबंग न्यूज लाईव
16-07-2024
Kumar singh
पंडरिया/बोड़ला – बोड़ला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला महराजपुरडीह के एक शिक्षक पिछले छह माह से बिना किसी को जानकारी दिए गायब थे , कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने अनफिट और फिट होने का प्रमाणपत्र विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिया और उसके बाद फिर गायब हो गए और फिर 11 तारीख को शराब के नशे मंे लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंच गए , शिक्षक की इस हालत की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तो उन्होंने शिक्षक को निलंबित कर दिया ।
पूरा मामला बोड़ला विकासखंड के महारजपुरडीह के प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है । यहां पदस्थ शिक्षक फत्तेसिंह धुव पिछले 06.10.2023 से 04.04.2024 तक बिना किसी जानकारी के गायब थे । इसके बाद 09.04.2024 को उन्होंने अपने अनफिट और फिट होने का प्रमाणपत्र विभाग को दिया और उसके बाद फिर गायब हो गए । फत्तेसिंह 11.07.2024 को जब स्कूल आए तो शराब के नशे में थे । गुरूजी की इस हरकत की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को हुई तो उन्होंने फत्तेसिंह को सिविल सेवा अधिनियम के तहत दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है ।
नया सत्र शुरू हुए अभी पंद्रह दिन भी नहीं हुए है ऐसे में स्कूलों से फिर से ऐसे बेवड़े शिक्षकों के कारनामें निकल कर सामने आने लगे हैं ।