पांच ट्रिलियन इकॉनामी की तरफ बढ़ते देश के स्कूलों और गांव की हालत ।
स्कूल तक पहुंचना बच्चों के लिए तकलीफदेह ।
लोकसभा चुनाव के समय गांव वालों ने किया था मतदान का बहिष्कार ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 17.07.2024
पंडरिया – पांच ट्रिलियन इकॉनामी की तरफ बढ़ने का दावा करने वाले देश के गांव और गांव में मौजुद आधारभुत सुविधाओं की तरफ देखेंगे तो सवाल उठेगा कि आखिर हम पांच ट्रिलियन या दस ट्रिलियन की इकानामी भी हो जाते हैं तो आम जनता के जीवन स्तर पर क्या सुधार आएगा ?
ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत सगौनाडीह के आश्रित ग्राम दलपुरवा में भारत के भविष्य बच्चों को अपने स्कूल आने जाने में हर दिन तकलीफों का सामना करना पड़ता है । बारिश अभी शुरू हुई है और गांव की गलियों और सड़कों का जो हाल है वो इतना कहने को काफी है कि इस गांव से विकास कोसों दूर है ।
बिते लोकसभा चुनाव के दौरान गांव वालों में गांव की समस्याओं की अनदेखी करने के कारण रोष व्याप्त था और उन्होंने मतदान का बहिस्कार कर दिया था लेकिन बाद में उच्च अधिकारियों की समझाईश और जल्द ही समस्याओं के निराकरण करनेका आश्वासन मिलने के बाद गांव वालों ने मतदान में भाग लिया था लेकिन चुनाव के बाद सब ठंडे बस्ते में चले गया ।
दलपुरवा गांव के मुख्य चौक चौराहों की हालत काफी खराब है ,,यहां के प्राथमिक स्तर के सकूल पहुंचने में छोटे बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है । गांव वालों ने इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत से लेकर एसडीएम तक को अवगत करवाया है लेकिन समस्या से छुटकारा अभी तक नहीं मिल पाया है ।
गांव वालों का कहना है कि सड़को मे 1 से 2 फिट गट्ठे हो गये है जिसमे पानी का भराव हो रहा है जिससे चिकनगुनिया डेंगू जैसे संक्रामक बीमारी फैलने की डर है । गांव वालों को ये भी कहना है कि यदि 15 दिवस के भीतर उक्त कार्यवाही नहीं होता है तो उग्र आंदोलन व अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी ।