करगी रोडकोरबाछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

खबर के बाद आया होश …कई माह बाद हुई जीवनदीप समिति की बैठक ।

दर्जनों खामियों की तरफ गया ध्यान देखना होगा कितना होता है सुधार ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 13.08.2025

करगीरोड कोटादबंग न्यूज लाईव नेे कोटा सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र की अव्यवस्था को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिसमें अस्पताल की अव्यवस्था ,साफ सफाई और बेहतर ईलाज की सुविधा नहीं होने के साथ ही पिछले कई माह से जीवन दीप समिति की बैठक नहीं होने के मुद्दे उठाए गए थे । खबर के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने अंततः जीवनदीप समिति की बैठक आज जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जिसमें कोटा विधायक बौर जीवनदीप समिति के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव उपस्थित हुए ।


बैठक के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की दर्जनो खामियां निकलकर सामने आई जिसमें मुख्य रूप से कोटा स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई डॉक्टर की उपलब्धता बेड की व्यवस्था एक्स-रे मशीन और उसके संरक्षण की व्यवस्था दवाई की व्यवस्था के साथ ही साथ मरीजों को मिलने वाले भोजन का मेनू डॉक्टर का नाम मोबाइल नंबर से लेकर अन्य कई विषय पर चर्चा हुई ।

बहरहाल यहां तक तो ठीक है कि जीवनदीप समिति की बैठक हो गई लेकिन सवाल ये है कि इसके आगे क्या ? क्या वाकई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्ता धर्ता एक बैठक के बाद सुधर जाएंगे ? क्या इस बैठक के बाद यहां डाक्टर और यहां के विभिन्न उपकरण भी सहीं हो जाएंगे ? और सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या इस बैठक के बाद कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेफरल केन्द्र की अपनी छवी को सुधार पाएगा ? देखना ये भी होगा कि क्या जनप्रतिनिधि निरंतर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्था का संज्ञान लेते हैं या फिर सभी अगली बैठक का इंतजार करते हैं ।

Related Articles

Back to top button