करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मरवाही के गांव में घुसा भालू , कैमरे में हुआ कैद ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 13.01.2021

 

मरवाही मरवाही वनमंडल में भालू लगातार जंगल छोड़कर गांवों और शहर का रूख कर रहे हैं। रात को भालू पेंड्रा से सटे दुबटिया गांव मे विचरण करते हुये देखा गया ।

मेन रोड में खुलेआम भालू को दुबटिया के बंद दुकानों और घरों के बाहर विचरण करते हुये देखकर राहगीरों की सांसे अटक गयी और लोगों ने इसको कैमरे में भी कैद किया। इसके अलावा पेंड्रा से ही सटे अमरपुर के पास भी भालू देखे जाने पर लोगों ने वनविभाग को इसकी सूचना दी थी।

वही अंडी गांव में भी लगातार भालू पहुंच रहे है जबकि विगत 20 दिसंबर को अंडी में ही सफेद भालू की मौत के बाद भी लगातार भालू पहुंच रहे है पर वनविभाग सूचनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है I

Related Articles

Back to top button