Uncategorizedकरगी रोडकोरबाखेलपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा

बिलासपुर समेत सभी पड़ोसी नगरीय निकाय 22 से 28 तक कन्टेनमेंट जोन धोषित

कलेक्टर बिलासपुर द्वारा आदेश जारी किया गया
पाबन्दीयों संबंधी दिशा निर्देश जारी

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 19.09.2020

बिलासपुर-कोरोना वाइरस के प्रसार की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों के बावजूद कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि के मद्देनजर आपदा प्रबंधन कानून द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर कलेक्टर डा सारांश मित्तर बिलासपुर ने जिले के नगरीय निकायों – नगर पालिका निगम बिलासपुर,नगर पालिका परिषद् रतनपुर,तखतपुर,नगर पंचायत बोदरी,बिल्हा,कोटा एवं मल्हार को दिनांक 22.09.2020 सुबह 5 बजे से दिनांक 28.09.2020 को रात्रि 12 बजे तक कन्टेनमेंट जोन धाषित किया है।

इस दौरान सभी केन्द्रीय, शासकीय, अर्धशासकीय एवं नीजी कार्यालय पूर्णतः बन्द रहेंगे । मेडिकल निर्धारित समय पर ही खुलेगा। दूध की दुकानें सुबह 6 बजे से 8 बजे एवं शाम 5 से 6ः30 तक खुलेगें। किराना दुकानों के संबंध में आदेश में स्पष्टता नही है।शराब दुकानें बन्द ,सभी धार्मिक स्थान बंद रहेंगें ।

Related Articles

Back to top button