कोरबाकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

Breking Belgahna – 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर दी जान कारण अज्ञात ।

मानसिक तनाव नहीं झेल पा रहे युवा ।

दबंग न्यूज़ लाईव
मंगलवार 09-11-2021

Vikash Tiwari

बेलगहना – वर्तमान समय में युवा मानसिक तनाव को झेल नहीं पा रहे है और ऐसे समय में उन्हें तनाव और समस्या से छुटकारे का सबसे आसान रास्त अपनी जिंदगी खतम करके ही नजर आता है ।


ऐसा ही एक दुखद हादसा बेलगहना चौकी अंतर्गत शास्त्री नगर से सामने आया है यहां रहने वाले पच्चीस वर्षीय युवा विजय पनरिया जो कि रोजी मजदूरी का कार्य करता था बिती रात अज्ञात कारणों से घर के पीछे पेड़ पर फांसी का फंदा बना कर झूल गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिवार वालों ने बताया कि खाना खाने के बाद विजय सोने चला गया था । उस समय वो खुश था और सभी के साथ हस बोल कर खाना खाया उसके बाद सुबह वह फांसी पर झूलता दिखा जिसकी सूचना पुलिस चौकी बेलगहना को दी गई । विजय ने ये कदम क्यों उठाया इसका पता तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा ।

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button