एसडीएम ने की पुष्टी । और लोगों के भी होंगे टेस्ट ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 04.09.2020
करगीरोड कोटा -कोटा टीआई और उनका ड्राईवर दोनों कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद कोटा थाने में हडकंप मच गया है । दोनों के पाजिटिव होने की पुष्टी एसडीएम ने की है उनका कहना था कि थाने के अन्य स्टाफ की भी जांच की जाएगी । कोटा में कोरोना के केस पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन लोगों को अभी भी इसकी गंभीरता का अंदाजा नहीं लग रहा है । लोग बिना मास्क और अन्य सावधानियों के बिना ही बाजार में घुम रहे हैं ।