पोलमपल्ली के कोर्रापाड़ गांव में नक्सलियों ने की पिटाई ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 01.09.2020
सुकमा – सौतनार निवासी पटवारी सुमन लाल बघेल आज पोलमपल्ली के कोर्रापाड़ गांव गए हुए थे जहां नक्सलियों ने उनकी पिटाई कर दी । पिटाई के बाद नक्सलियों ने वहां पर्चा भी छोड़ा है ।
इस बीच पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी कर अपहृत सीएएफ जवान कनेश्वर नेताम की हत्या की जिम्मेदारी ली है । नक्सलियों की रेकी करने पुलिस अफसरों के भेजने के कबूलनामें के बाद पीएजजीए ने जवान की हत्या करने की बात कही है । इधर पुलिस ने माओवादियों द्वारा लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज कर दिया ।