दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 01.09.2020
बेलगहना-सोंढ़ा खुर्द निवासी मानसिंह राज जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी की अरपा नदी में डूबने से मृत्यु हो गयी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र मोहन सिंह राज द्वारा कल दिनांक 31.08.2020 को शाम को पुलिस चोैकी बेलगहना में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी की उसके पिता मानसिंह राज काफी देर से घर नही लौटे हैं जबकि वो घर से शौच के लिए गये थे उसके बाद उनका कुछ पता नही चल रहा है ।
आज सुबह से उनके पुत्र मोहन राज ने अपने साथियों के साथ पुनः गांव के आसपास उनकी खोज शुरू की और दोपहर 12 बजे के लगभग उसे अपने पिता का शव अरपा नदी में झाड़ी में फंसा मिला जिसकी सूचना उसने पुलिस चोैकी बेलगहना को दिया । बेलगहना पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है ।मृतक कोटा जनपद अध्यक्ष मनोहर सिंह राज के पिता हैं ।