गौ सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन , जनपद सीईओ की अनुभवहिनता आई सामने ।
फटाकों और सायरन बजाकर गायों को बिचकाने का काम ।
विधायक ने कहा पांच साल चैन से नहीं बैठने देंगे सरकार को ।
दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 16.08.2024
करगीरोड कोटा – कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में गौ सत्याग्रह को लेकर एक जंगी प्रदर्शन का आयोजन किया । कोटा में भी यहां के विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में हंगामेदार प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान जनपद सीईओ की अनुभवहिनता भी सामने आई । उन्होंने अपने मेन गेट को बंर करवा दिया और अपने कर्मचारियों को बड़े बड़े बम पकड़ा दिए और उन्होंने गायों को बिचकाने के लिए फटाके फोड़ना शुरू कर दिया जिससे गाय बिदकने लगी और इसी से माहौल और गरम हो गया ।
कांगेस ने अपने निर्धारित समय पर गौ सत्याग्रह का प्रदर्शन शुरू किया । प्रदर्शन में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की मौजूदगी ने कार्यकर्ताओं में नई उर्जा और जोश भर दिया । प्रदर्शकारियों ने शहर से सड़कों पर बैठी गायों को हकालना शुरू करते हुए एसडीएम कार्यालय की तरफ बढ़ना शुरू किया तो धीरे धीरे इस यात्रा में गायों की संख्या बढ़ते गई ।
प्रशासन ने भी इस स्थिति से निपटने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था करके रखी थी । कार्यालयों के मेन गेट बंद कर दिए गए थे और पुलिस प्रशासन के साथ ही कोटवारों को भी स्थिति संभालने में लगा दिया गया था । गायों को लेकर जब कांग्रेस कार्यकर्ता एसडीएम आफिस के पास पहुंचे तो स्थिति बिगड़ने लगी । भारी संख्य में मौजूद कार्यकर्ता और सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के बीच गाय पिसती नजर आई । इस बीच प्रशासन ने गाड़ियों के सायरन बजाने शुरू कर दिए और जनपद सीईओ ने फटाके फोड़ने के लिए अपने कर्मचारियों को लगा दिया जिससे गाय बिदकने लगी ।
अच्छा होता यदि आज सुबह से ही प्रशासन अपने कर्मचारियों को लगाकर शहर की सड़कों पर बैठी गायों को सुरक्षित गौशाला में छोड़ आती तो कांग्रेस को सड़क पर कोई गाय जानवर ही नजर नहीं आते लेकिन अधिकारियों ने ये उपाय ना करके फटाके फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित करवा लिया ।
प्रदर्शन के बाद कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि – हम पांच साल सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे , ये भाजपा गायों के नाम पर वोट मांगती है और आज सारे प्रदेश में गाय सड़कों पर बैठी हैं । हमारी सरकार के समय जगह जगह गौठान बनाए गए थे और लगभग एक लाख एकड़ जमीन सुरक्षित की गई थी । हमने गौ पालकों से गोबर भी खरीदने की योजना बनाई जिससे गौ पालकों को कुछ आर्थिक लाभ हो सके और अपने जानवरों को घरों में रखे लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने गौठान जैसी योजना को बंद कर दिया । प्रदेश की विष्णुदेव की सरकार कटघोरा में लिथियम निकलने के बाद एक माह में उसे उद्योगपतियों को देने का काम कर सकती है लेकिन किसानों और गाय के लिए काम नहीं कर सकती ।
कांग्रेस के इस गौ सत्याग्रह के दौरान जनपद सीईओ और उनके दो कर्मचारी चर्चा में रहे सभी की जुबान पर इन्हीं का नाम था जिन्होंने फटाके फोड़ के गायों को बिदकाने जैसा काम किया । इस दौरान यदि कोई हादसा हो जाता तो जवाबदारी किसकी होती ? कांग्रेस के कई नेतओं ने इस मामले में अपना विरोध भी दर्ज कराया ।गौ सत्याग्रह में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित , प्रमोद नायक , अभय नारायण , अरूण त्रिवेदी ,संतोष मिश्रा ,कुलवंत सिंह , संतोष गुप्ता , फूलचंद अग्रहरी ,कान्हा गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे ।