कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

स्वास्थ विभाग में संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन ।

बिलासपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से मुलाकात ।

दबंग न्यूज़ लाइव

मंगलवार 13.08.2024

लोरमी _ स्वास्थ विभाग में बरसो से संविदा कर्मी के रूप में कार्य कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व एड्स नियंत्रण कार्यक्रम में अपनी सेवा दे रहे   संविदा कर्मचारियों  ने आज लोरमी  के 50 बिस्तर के  निरीक्षण में पहुंचे बिलासपुर  सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री शहरी विकास भारत सरकार तोखन साहू से मुलाक़ात कर ज्ञापन देते हुए अपनी दिक्कतो को उनके सामने रखा ।

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कर्मचारियों को उनकी मांगों के अतिशीघ्र निराकरण का आश्वासन  दिया ।

संविदा कर्मचारी  लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि तथा नियमितीकरण के मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहें है ।  आज बिलासपुर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू अपने निर्धारित एक दिवसीय प्रवास में 50 बिस्तर एमसीएच अस्पताल लोरमी पहुचे हुए थे. जिसमें एन एच एम स्वास्थ्य संविदा कर्मी अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपा गया ।

ज्ञापन देने वालो में प्रांताध्यक्ष अमित मिरी के मार्गदर्शन में विकासखंड इकाई कार्यकारी अध्यक्ष अवि साहू, डॉ चंद्रभान सिंह (डेंटिस्ट), सागर प्रसाद जांगडे ICTC काउंसलर, कमलेश डाहिरे (डेंटल असिस्टेंट), ईश्वर प्रसाद खड़बंधे (फिजियोथैरेपिस्ट), वेदमती साहू (स्टाफ नर्स) छ.ग.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ प्रतिनिधिमंडल उपस्थिति थे.

Related Articles

Back to top button