कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

खैरझिटी पंचायत में राशन वितरण में धांधली का आरोप लगा गांव वालों ने मचाया हंगामा ।

जूलाई का राशन बंटा नहीं ,अगस्त का बांटने लगा प्रबंधक ।

कोटा के अधिकतर उचित मूल्यों की दुकानों में गड़बड़ी ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 17.08.2024

करगीरोड कोटा -कोटा विकासखंड के अधिकतर उचित मूल्यों की दुकान में भारी गड़बड़ी का अंदेशा है और ये इसलिए है कि जब हमने कोटा के खैरझिटी पंचायत में गड़बड़ी को लेकर फूड इंस्पेक्टर आशीष दीवान से जानकारी ली तो एक नया ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ ।

कोटा के फूड इंस्पेक्टर आशीष दीवान से बात करने पर पता चला कि उन्होंने कई दुकानों का विजिट किया और हर जगह कमी और गड़बड़ी पाई गई है जिसमें कोंचरा , आमामुड़ा और सोनपूरी की उचित मूल्य की दुकान चलाने वालों को नोटिस भी भेज दिया गया है और कर्रा तथा नेवारीबहरा की दुकानों को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा ।
खैरझिटी ग्राम पंचायत में आज जब राशन वितरण के लिए दुकान खोली गई तो गांव वालों ने जुलाई का राशन ना मिलने को लेकर हंगामा कर दिया । गांव वालों का कहना था कि गांव के लगभग दो सौ लोगों को जुलाई का राशन नहीं मिला है और वितरक अगस्त का राशन बांट रहा है तो फिर जुलाई का राशन कहां गया । राशन वितरण करने वाले का कहना था उसे सिर्फ अगस्त का राशन बांटने के लिए कहा गया है इसलिए जुलाई के बारे में वो कुछ नहीं बता सकता ।

ये हैरानी वाली बात है कि जब सरकार हर माह उचित मूल्य की दुकान में राशन का स्टाक भेज देती है तो फिर गांव वालों को राशन क्यों नहीं मिल पाता ? या जितना मिलना चाहिए उतना क्यों नहीं मिलता ? और यदि नहीं हितग्राहियों को राशन नहीं मिल पाता तो फिर उनका राशन जाता कहां है ?

इस संबंध में जब फूड इंस्पेक्टर आशीष दीवान से बात की गई तो उनका कहना था – खैरझिटी ग्राम पंचायत का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है लेकिन ऐसा है तो वे इसकी जांच जल्द ही करेंगे । अभी वो दुसरी तरफ जांच के लिए जा रहे हैं । पहले भी कई सोसयटी की जांच की गई है जिसमें अनाज की कमी और कई शिकायते मिली है कुछ को नोटिस जारी कर दिया गया है और कुछ को जल्द ही जारी होगी ।

अंदरूनी सूत्रों से ये भी पता चला है कि पूर्व में जो राशन दुकान चलाता था उसने हितग्राहियों के फिंगर प्रिट ले लिए हैं और राशन का वितरण नहीं किया है । सूत्र ने ये भी बताया कि लगभ सत्तर लोगों को राशन नहीं देने की बात पूर्व राशन वितरण करने वाले ने बताया है । सोसायटी के वितरक फड़राज ध्रुव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि – हमको अगस्त का ही अनाज बांटने के लिए मिला है इसलिए अगस्त का बांट रहे थे लेकिन गांव वालों ने पहले जुलाई का राशन बांटो कहते हुए वितरण बंद करवा दिया । धुव ने ये भी बताया कि सोसायटी में पुराना कोई स्टाक नहीं है लेकिन पहले वाले वितरक ने बोला है कि व्यवस्था किया जाएगा ।

सवाल ये उठता है कि राशन बांटने वाले इतने बेखौफ क्यों हो जाते हैं कि खुले आम शासकीय अनाज की हेराफेरी करने लगते हैं ।

यदि हितग्राही , सोसायटी प्रबंधक और अधिकारी तीनों की बात को माना जाए तो कोटा विकासखंड में शासकीय अनाज का बड़े पैमाने पर बंदरबांट जारी है ।  होना ये चाहिए कि शासकीय अनाज की हेराफेरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो जिससे हितग्राहियों को हर माह पूरा राशन मिल सके ।

Related Articles

Back to top button