कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

अब समझ आया सोसायटी के प्रबंधक विक्रेता की पौ बारह क्यों होती है ।

कोटा विकासखंड के सिर्फ तीन सोसायटी से लगभग साढ़े सात सौ क्वि. चांवल ,चना और शक्कर गायब ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 17.08.2024

करगीरोड कोटादबंग न्यूज लाईव ने आज ही उचित मूल्य की दुकानों में हो रही धांधली की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था । उसके कुछ समय बाद ही जो जानकारी मिली वो काफी गंभीर और चौंकाने वाली है । इस जानकारी के बाद समझ आया कि सोसायटी में छोटी मोटी तनख्वाह और कमीशन पर काम करने वाले प्रबंधक और विक्रेता आखिर कुछ सालों में ही कैसे लखपति बन जाते हैं ।

कोटा विकासखंड में ये अफरातफरी बहुत पहले से चालू है कोटा में पूर्व में पदस्थ खादय निरिक्षक अब्दुल कादिर काफी विवादों में भी रहे हैं और ऐसे ही मामले में निलंबित हो चुके हैं ।

कोटा के सिर्फ तीन सोसायटी कोंचरा , सोनपूरी ,और आमामुड़ा की जांच के बाद ही एक बड़ा खुलासा सामने आया है । इन तीनों सोसायटी से लगभग सात सौ क्विंटल चांवल , अठारह क्विंटल के करीब शक्कर और दस क्विंटल के करीब चना जिनकी यदि बाजार कीमत निकाली जाए तो ये लगभग तीस लाख  रूपए की होगी जबकि इसी खादयान की कीमत जो सरकार अपनी जनता को उपलब्ध कराने में खर्च की होगी उसकी कीमत लगभग सैंतिस लाख रूपए  होंगे ।

गड़बड़ी की जांच के बाद  कोटा एसडीएम कार्यालय से इन तीन सोसायटी के प्रबंधक , विक्रेता और पूर्व विक्रेता के नाम से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है । कोटा खाद्य अधिकारी आशीष दीवान ने अपनी जांच में इन तीनों सोसायटी में भारी अनियमितता पाई और अपनी जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जिसके बाद इन तीन सोसायटी के प्रबंधक और विक्रेताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।

कोटा के कोंचरा ,सोनपुरी और आमामुड़ा सोसायटी में ये खेल वहां के प्रबंधक और विक्रेताओं ने खेला है और सरकार को लाखों का चूना तो लगाया ही है आम गरीब जनता को जो राशन मिलना चाहिए उसमें भी सेंधमारी की है । नोटिस में स्पष्ट लिखा गया है कि कोंचरा की सोसायटी में 317.24 क्वि.चांवल , 8.24 क्वि.शक्कर कम पाया गया जबकि 1.76 क्वि.चना ज्यादा पाया गया , सोनपूरी की सोसायटी में 200.85 क्वि.चांवल , 3.77 क्वि.शक्कर , 5.06 क्वि.चना और आमामुड़ा की सोसायटी में 177.72 क्वि.चांवल ,5.54 क्वि शक्कर के साथ ही 20.66 क्वि.चना का स्टॉक कम पाया गया है ।

कारण बताओ नोटिस में कोंचरा के प्रबंधक मनीष अग्रवाल वर्तमान विक्रेता उत्तम जायसवाल और पूर्व विक्रेता सुरेन्द्र गुप्ता इसी प्रकार सोनपुरी के प्रबंधक मनीष अग्रवाल और विक्रेता सुरेन्द्र गुप्ता को नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि उनके द्वारा जुलाई 24 में सभी हितग्राहियों के फिंगर प्रिंट तो ले लिए जाते हैं लेकिन उन्हें अगस्त में बांटने के लिए भंडारण किए अनाज से जुलाई का राशन वितरण किया जाता है ।

इसी प्रकार आमामुड़ा के प्रबंधक लतीफ खान और विक्रेता उदय राज को भी नोटिस जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि विक्रेता ने यहां के 455 हितग्राहियों के फिंगर प्रिंट तो ले लिए लेकिन उन्हें अनाज का वितरण नहीं करते हुए अनाज की हेराफेरी की है ।

कोटा खादय निरीक्षक आशीष दीवान ने दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए कहा कि – कलेक्टर महोदय और एसडीएम सर के दिशा निर्देश पर सोसायटी की जांच की गई । मुझे अभी सिर्फ डेढ़ माह ही हुए हैं यहां आए और मैने जो जांच की उसमें कई खामियां निकल कर सामने आ रही है । कोंचरा ,सोनपुरी और आमामुड़ा सोसायटी की जांच के बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा बाईस तारीख तक अपना जवाब देने के लिए कहा गया है । इसके साथ ही कर्रा ,केंदा और नेवारीबहरा सोसायटी में भी गड़बड़ी सामने आई है जिन्हें त्योैहारों की छुट्टी के बाद नोटिस जारी किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button