नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से की ठगी ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 25.01.2022
धम्मकिर्ती नंदेश्वर
डोंगरगढ़ – डोंगरगढ़ पुलिस ने आज नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ निवासी धर्मेन्द्र दास ने डोंगरगढ़ थाने में शिकायत की थी कि नगर पालिका में नौकरी लगाने के नाम पर धनेश्वरी वर्मा ने उससे डेढ़ लाख रूपए लिए हैं और अब ना नोैकरी मिल रही है ना ही पैसे ।
धर्मेन्द्र की शिकायत पर डोंगरगढ़ पुलिस ने अपराध क्रमांक 49/2022 के तहत धारा 420 में मामले को दर्ज किया और धनेश्वरी की खोजबीन में जुट गई । लेकिन शातिर धनेश्वरी इस बीच फरार हो गई ।
लेकिन पुलिस के बिछाए जाल में धनेश्वरी को फंसते देर भी नहीं लगी और डोंगरगढ़ पुलिस ने उसे बाजार अतरिया से गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है ।