कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

कोटा में सरकारी पीडीएस में सैकड़ों टन अनाज का गबन …खादय विभाग नोटिस देकर भूल गया या मामला कुछ और है …।

फिलहाल अधिकारियों का ध्यान चांवल से हटकर धान की तरफ है ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 28.11.2024

करगीरोड/बिलासपुर – कोटा विकासखंड के कई उचित मूल्य की दुकानों से सैकड़ों टन सरकारी अनाज की अफरातफरी की गई थी जिसकी खबर दबंग न्यूज लाईव ने समय समय पर प्रकाशित की थी जिसके बाद इन सोसायटी के संचालक और प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था ।

नोटिस में साफ साफ लिखा था कि तय समय सीमा में यदि संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया तो कार्यवाही की जाएगी । लेकिन इन सब मामलों को बिते महीनों हो गए जांच हुई , नोटिस जारी हुई कुछ दुकानें निलंबित हुई और मामला शांत हो गया । आगे क्या हुआ इसकी सहीं जानकारी देने वाला कोई नहीं है ।


ये पूरा मामला शुरू हुआ कोटा विकास खंड के कुछ चर्चित उचित मूल्य की दुकानों से जिनमें कोंचरा ,सोनपूरी ,आमामुड़ा और तुलूफ जैसे सोसायटी शामिल थे । इन दुकानों में हितग्राहियों के लिए आए सस्ते अनाज पर यहां के प्रबंधक और संचालक की नियत खराब हो गई और उन्होंने सैकड़ों टन चांवल , शक्कर और चने की हेराफेरी कर दी । मजे की बात ये कि संचालकों ने हितग्राहियों के अंगुठे तो लिए लेकिन उन्हें अनाज नहीं दिया ।


खबर के बाद कोटा के  खाद्य निरीक्षक आशिष दिवान ने मामले की जांच पड़ताल की और सोसायटी में अनाज कम पाया । जिसके बाद इन दुकानों को नोटिस जारी किया गया लेकिन नोटिस के बाद क्या हुआ इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है ।


इस बारे में खाद्य नीरिक्षक आशीष दिवान का कहना था कि कई सोसायटी अनाज की भरपाई कर रही हैं और अनाज हितग्राहियों का दिया जा रहा है ।
वैसे इस समय जिम्मेदारों का ध्यान चांवल की तरफ से हटकर धान मंडियों की तरफ ज्यादा है ।

Related Articles

Back to top button